छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Teacher mercilessly thrashes students: सरस्वती पूजा का चंदा नहीं देने पर शिक्षक ने की छात्रों की बेरहमी से पिटाई - बेठिया शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल

कांकेर के कोयलीबेड़ा ब्लॉक में शिक्षकों पर छात्रों की पिटाई करने का आरोप लगा है. कोयलीबेड़ा ब्लॉक के छोटे बेठिया आदिवासी प्री मैट्रिक बालक छात्रावास में कक्षा 9वीं तक के छात्रों की शिक्षक द्वारा बेरहमी से पिटाई करने का आरोप शिक्षक पर लगा है.

Teacher mercilessly thrashes students
शिक्षक ने की छात्रों की बेरहमी से पिटाई

By

Published : Jan 29, 2023, 11:09 PM IST

कांकेर: 26 जनवरी को बसंत पंचमी पर बेठिया शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल में सरस्वती पूजा का आयोजन हुआ. आयोजन के लिए हर छात्र से 100 रुपये का चंदा लेना तय किया गया था. कक्षा ग्यारहवीं के सीनियर छात्रों ने अन्य छात्रों से कहा गया था कि "जो पूजा का चंदा नहीं देगा, वो पूजा में नही आएगा". आर्थिक रूप से पिछड़े बालक छात्रावास के बच्चे जब निर्धारित चंदा नहीं दे पाए, तो वे पूजा में उपस्थित नहीं हुए. जिसके चलते अगले दिन शिक्षक ने चंदा न देने वाले छात्रों को प्रार्थना लाइन से बाहर निकलने को कहा और वापस छात्रावास भेज दिया.

"डंडे के टूटते तक की बेरहमी से पिटाई":बालक छात्रवास के छात्रों ने बताया कि "अगले दिन जब छात्रावास के कुछ बच्चे प्रार्थना लाइन में नहीं पहुचे, तो शिक्षक उन्हें लेने छात्रावास पहुंचे. इस दौरान शिक्षक द्वारा जिन बच्चों ने 100 रुपये पूजा का चंदा नही दिया था, उन छात्रावास के 9वीं तक के छात्रों की डंडे से पिटाई की गई." छात्रों का कहना है कि "डंडे के टूटते तक उनकी बेरहमी से पिटाई की गई है."

यह भी पढ़ें:Dinesh Karthik support Deepak Hooda: इस खिलाड़ी को टीम में नंबर 3 पर दो मौका, दिनेश कार्तिक ने अचानक कर दी ये बड़ी मांग



छात्र ने शिक्षक पर पीटने का लगाया आरोप: एक छात्रवास के छात्र ने बताया कि "11वीं के बड़े भैया लोग बोले थे पैसा नहीं दोगे, तो मत आना. इसीलिए हम लोग पैसा नहीं दिए थे, तो सरस्वती पूजा में नहीं गए. लेकिन साहू सर दूसरे दिन प्रार्थाना में मारे और भगा दिए." दूसरे छात्र ने बताया कि "टीचर ने क्लास रूम में आ कर मारपीट किया और भगा दिया."

कुछ भी कहने बच रहे अधिकारी: पूरे मामले में प्रभारी अधीक्षक कुछ भी कहने से बचते नजर आये. वही कांकेर जिला शिक्षा अधिकारी भुवन जैन ने छात्रवास के मामले में आदिवासी विभाग के अधिकारी से बात करने को कहा. लेकिन कोई भी अधिकारी पूरे मामले में कहने से बच रहे हैं. अब देखना होगा कि घटना की कब तक निष्पक्षीय जांच हो पाती है और कब तक दोषियों पर कार्रवाई होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details