कांकेर: दुर्गुकोंदल ब्लॉक में छात्रावास के बच्चों से मजदूरी कराने का मामला सामने आया है. शिक्षक बच्चों को 150 रुपये रोजी देने की बात कहकर अपने खेत में काम करवाने के लिए लाया था. मामले का खुलासा छात्रावास के छात्रों ने किया है.
150 रुपए का लालच देकर बच्चों को खेत में काम कराने ले गया टीचर - kanker news
शिक्षक ने छात्रावास के बच्चों को 150 रुपए रोजी देने की बात कहकर खेत में काम करवाया. इस दौरान छात्रावास के अधीक्षक और चपरासी छात्रावास से गायब थे.
मामला भण्डारडिगी बालक छात्रावास का है. रविवार की सुबह कोदापाखा गांव में पदस्थ शिक्षक जगन नरेटी ने बच्चों को खेत में रोपा लगाने का काम करने पर 150 रुपए देने का लालच दिया. इसके बाद बच्चों को अपने साथ ले गया. इस दौरान छात्रावास के अधीक्षक और चपरासी छात्रावास से गायब थे.
इस मामले में कलेक्टर के एल चौहान ने कहा कि मीडिया के माध्यम से उन्हें जानकारी मिली है. साथ ही उन्होंने कहा कि सहायक आयुक्त को मामले की जांच के लिये निर्देश दिया गया है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.