छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

स्कूल में चल रही अर्धवार्षिक परीक्षा, नशे में सड़क किनारे सो रहा है शिक्षक - kanker news

पखांजूर के पिंडकसा प्राथमिक शाला में बच्चों के अर्धवार्षिक परीक्षा चल रही है, लेकिन स्कूल में पदस्थ शिक्षक शराब के नशे में सड़क किनारे सो रहा है.

teacher drunken_school primises_kanker
पखांजूर के प्राथमिक शाला का हाल

By

Published : Dec 12, 2019, 11:06 AM IST

कांकेर: पखांजूर के पिंडकसा प्राथमिक शाला में बच्चों के अर्धवार्षिक परीक्षा चल रही है, लेकिन स्कूल में पदस्थ शिक्षक नशे की हालत में सड़क किनारे सो रहा है. ग्रामीण बताते हैं, शिक्षक संतोष पद्दा बीते 2 साल से स्कूल में पदस्थ है. पदस्थापना के बाद से ही संतोष शराब पीकर रोज स्कूल आता है. इसे लेकर कई बार उसे समझाया भी गया है, लेकिन उसपर इसका कोई फर्क नहीं पड़ता है.

नशे में सड़क किनारे सो रहा है शिक्षक

ग्रामीणों ने बताया कि, उनके समझाने पर आरोपी शिक्षक संतोष बीच में कुछ दिनों के लिए शराब पीना बंद कर दिया था, लेकिन बीते कुछ महीनों से उसने फिर से शराब पीना शुरू कर दिया है. आरोपी हर रोज शराब के नशे में स्कूल पहुंचते हैं. किसी दिन शराब का नशा ज्यादा चढ़ जाता है, तो संतोष सड़क किनारे कहीं भी सो जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details