छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेरः संयुक्त शिक्षक संघ कलेक्टर और सचिव को सौंपा ज्ञापन - शिक्षा संघ कांकेर

संयुक्त शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने ज्ञापन में शामिल अन्य मांगें और निम्न पद एरियर्स राशि भुगतान को लेकर भी बात कही है.

United Teachers Association submitted memorandum to CEO
संयुक्त शिक्षक संघ ने सीईओ को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Jan 7, 2021, 9:21 PM IST

कांकेरः छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने जिला कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ को ज्ञापन सौंपा. जिला अध्यक्ष अशोक गोटे के नेतृत्व में संयुक्त शिक्षक संघ ने शिक्षक एलबी संवर्ग की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया.

वेतनमान और समयमान वेतन को लेकर हुई बात
जिला अध्यक्ष गोटे ने कहा है कि शिक्षक एलबी संवर्ग का शिक्षक पंचायत के रूप में लम्बे समय से लंबित है. वहीं विभिन्न प्रकार का एरियर्स, वेतन वृद्धि, महंगाई भत्ता, पुनरीक्षित वेतनमान और समयमान वेतन आदि को लेकर चर्चा हुई. साथ ही ज्ञापन में शामिल अन्य मांगें और निम्न पद एरियर्स राशि भुगतान से भी अवगत कराया.

पढ़ें-बालोद: नवीन शिक्षक संघ ने जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

अप्राप्त वेतन के संबंध में जानकारी दी गई
विकासखण्ड चारामा में मई 2013 का पुनरीक्षित वेतनमान एक महीने का शेष वेतन अब तक मिला है. विकासखण्ड कोयलीबेड़ा के पखांजूर के बीआरसी ने केवल शिक्षक एलबी संवर्ग से भेदभाव कर बिना सूचना के दिसम्बर 2020 का वेतन रोके जाने को लेकर चर्चा की और फरसूराम दर्राे सहायक शिक्षक एलबी प्राथमिक शाला घोटिया का अगस्त-सितंबर 2016 का कुल दो महीने के अप्राप्त वेतन के संबंध में जानकारी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details