कांकेर: अंतागढ़ पुलिस को दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. 4 महीने से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने उसके परिचित के घर से गिरफ्तार कर लिया है.
कांकेर: दुष्कर्म का फरार आरोपी शिक्षक गिरफ्तार - kanker crime
अन्तागढ़ पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में 4 महीने से फरार आरोपी शिक्षक को उसके परिचित के घर से गिरफ्तार कर लिया है.
दुष्कर्म का आरोपी शिक्षक चार महीने बाद गिरफ्तार
थाना प्रभारी नितिन तिवारी ने बताया कि जनवरी महीने में एक शदीशुदा महिला ने शिक्षक गजेंद्र नाग पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए अन्तागढ़ थाने में केस दर्ज करवाया था, उसके बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को उन्हें सूचना मिली थी कि आरोपी शिक्षक अपने किसी परिचित के घर पर रुका हुआ है और बाजार की ओर जा रहा है, जिसके बाद उसे घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया.
Last Updated : Apr 11, 2020, 3:49 PM IST