कांकेर: प्रदेश में 1 दिसंबर से धान खरीदी शुरू हो रही है. जिले में इस बार धान खरीदी के लिए साढ़े 26 लाख क्विंटल का लक्ष्य रखा गया है. पिछली बार की तुलना में लगभग डेढ़ लाख क्विंटल से अधिक का लक्ष्य रखा गया है. जिले में इस बार 2 उपार्जन केंद्र बढ़ा कर 113 कर दिया गया है. जिला प्रशासन ने धान खरीदी के लिए सभी तैयारी पूरा होने का दावा किया है.
धान खरीदी के लिए इस बार प्रदेश सरकार ने 1 दिसंबर से 15 फरवरी तक का समय निर्धारित किया है. अवैध धान खरीदी के नाम पर लगातार कार्रवाई की वजह से इस बार किसान कोचियों को धान नहीं बेच सके हैं. ऐसे में पहले ही दिन से धान खरीदी केंद्रों में भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है. ऐसे में प्रशासन ने पहले ही लगभग 28 लाख बारदाना खरीदी केंद्रों में पहुंचा दिया है ताकि धान खरीदी में किसी तरह की दिक्कतें खड़ी न हो.