कांकेर:पखांजूर में 26 वर्षीय महिला में कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए हैं. जानकारी के मुताबिक महिला 20 मार्च को कोलकाता (पश्चिम बंगाल) से पखांजूर पहुंची थी. उसके बाद उसने कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देख पखांजूर सिविल अस्पताल में संपर्क किया, जिसके बाद सिविल अस्पताल के डॉक्टर्स ने उनको कम से कम 15 दिन तक घर में रहने की हिदायत दी. साथ ही कहा कि आपको 15 दिनों तक घर से बाहर नहीं निकलने को भी कहा.
दंपति ने चिकित्सकों की बात मानकर घर पर ही आइसोलेट होना जरूरी समझा, लेकिन 11 दिन बीतने के बाद महिला की तबीयत बीती रात बिगड़ने लगी. उसे खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ होने लगी, जिसके बाद डॉक्टर्स ने उन्हें पखांजूर सिविल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया. साथ ही उनके पति और दो बच्चों को भी आइसोलेशन वार्ड में रखा गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए कांकेर या रायपुर एम्स भेजा जा सकता है.
रिपोर्ट आने के बाद होगा कन्फर्म