कांकेर में SVEEP टीम ने आमंत्रण टोली यात्रा निकाल कर लोगों को मतदान के लिए किया जागरूक - चुनई तिहार कांकेर 2023
SVEEP team voter awareness campaign In Kanker: कांकेर में SVEEP टीम ने मतदाता जागरुकता अभियान चलाया. इस दौरान स्कूल की छात्राओं ने घर-घर जाकर लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया. कलेक्टर ने भी आमंत्रण टोली निकाल लोगों को वोटिंग के लिए आमंत्रित किया.
कांकेर में SVEEP टीम ने चलाया मतदाता जागरुकता अभियान
कांकेर:छत्तीसगढ़ चुनाव के तहतकांकेर में पहले फेज में 7 नवंबर को मतदान होना है. इसके लिए कांकेर प्रशासन ने कमर कस ली है. साथ ही लोगों को मतदान के लिए जागरुक करने का काम भी प्रशासन की ओर से लगातार किया जा रहा है. इस कड़ी में शुक्रवार को जिला प्रशासन ने स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर मतदान जागरूकता अभियान चलाया. साथ ही एक किलोमीटर लंबी आमंत्रण टोली यात्रा निकाली. आमंत्रण टोली के माध्यम से 7 नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर प्रशासन ने लोगों को आमंत्रण दिया है. ताकि जिले में शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को पूरा किया जा सके.
स्वीप टीम ने मतदाताओं को मतदान के लिए दिया आमंत्रण:दरअसल, कांकेर में स्वीप टीम ने चुनई तिहार कांकेर 2023 के तहत आमंत्रण टोली यात्रा शुक्रवार को निकाली है. इस यात्रा के माध्यम से टीम मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक कर रही है. चुनाव में मतदाताओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर कांकेर में लंबी रैली निकालकर जन जागरूकता अभियान चलाया गया. ये रैली पारंपरिक बाजा और नृत्य के माध्यम से कांकेर नगर से होते हुए कांकेर कलेक्ट्रेट पहुंची.
जानिए क्या कहती हैं कलेक्टर: इस बारे में जिला कलेक्टर प्रियंका शुक्ला ने कहा कि, " हमने आमंत्रण टोली निकाली है. जैसे शादी का आमंत्रण पत्र दिया जाता है, वैसे ही हम लोगों से कहना चाहते हैं कि 7 नवंबर दिन मंगलवार को आएं, मिलकर मनाएं मतदान तिहार. मतदान के तिहार के लिए हमने सभी को आमंत्रण दिया है. मैं सभी से अपील करना चाहूंगी कि इतनी मेहनत जो हम लोग इतने दिनों से कर रहे हैं, इसे सफल बनाने के लिए सभी लोग अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें. लोकतंत्र को सशक्त करने में अपना योगदान दें." इसके साथ ही बिटिया टोली को लेकर कांकेर कलेक्टर ने कहा कि, "जो बिटिया है, कोई भी उसको मना नहीं करता है. इसलिए हमने एनएसएस, एनसीसी की बच्चियों से रिक्वेस्ट किया था कि वह घर-घर जाकर सभी लोगों को वोट करने के लिए प्रेरित करें."
जिले में कुल मतदाताओं की संख्या: कांकेर जिला निर्वाचन अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 5 लाख 61 हजार 36 है. इनमें 2 लाख 74 हजार 222 पुरूष मतदाता हैं. जबकि 2 लाख 86 हजार 802 महिला मतदाता हैं. इसके साथ ही 12 थर्ड जेंडर मतदाता जिले में हैं. जिले के अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र में कुल 1 लाख 75 हजार 965 मतदाता हैं. इनमें 88 हजार 512 पुरूष और 87 हजार 445 महिला मतदाता हैं. साथ ही इस क्षेत्र में 8 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. जिले के भानुप्रतापपुर क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख 2 हजार 826 है. इनमें 98 हजार 549 पुरूष और 1 लाख 4 हजार 275 महिला मतदाता हैं. साथ ही यहां दो थर्ड जेंडर के मतदाता शामिल हैं. कांकेर विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 1 लाख 82 हजार 245 है. इनमें 87 हजार 161 पुरुष और 95 हजार 82 महिला मतदाता हैं. साथ ही यहां 2 थर्ड जेंडर के मतदाता हैं.