छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छात्रों के भविष्य से खिलवाड़, 150 छात्र पर महज एक शिक्षक - छात्रों के भविष्य से खिलवाड़

कांकेर के शासकीय भानुप्रतापदेव पीजी कॉलेज में एलएलबी के एक ही शिक्षक होने से विद्यार्थियों का भविष्य खतरे में हैं. नई भर्ती न करने से छात्रों में आक्रोश है और इसे लेकर प्रबंधन से शिकायत करने पर कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा.

कॉलेज प्रबंधन नहीं कर रहा नई भर्ती

By

Published : Aug 20, 2019, 7:18 PM IST

Updated : Aug 20, 2019, 7:50 PM IST

कांकेर: भानुप्रतापदेव पीजी कॉलेज में एलएलबी के लिए 150 छात्र पर महज एक शिक्षक को नियुक्त किया गया है. कॉलेज में शिक्षकों की कमी से छात्र परेशान हैं. छात्रों का कहना है कि शिक्षक नहीं होने से उनकी पढ़ाई नहीं हो रही है. वहीं कॉलेज प्रबंधन नये शिक्षकों की भर्ती को लेकर भी कोई कदम नहीं उठा रहा है.

शिक्षकों की कमी से छात्र परेशान

एलएलबी पीजी कॉलेज में 150 छात्र हैं. जिनके लिए महज एक ही शिक्षक मौजूद है. इससे पहले कॉलेज में तीन शिक्षकों की भर्ती हुई थी, जिसमें से दो का तबादला हो गया. इसके बाद कॉलेज प्रबंधन ने नई भर्ती नहीं कराया और न ही इस पर कोई ध्यान दे रहा.

छात्रों में आक्रोश
नये शिक्षकों के नहीं आने से छात्रों में आक्रोश है और प्रबंधन में शिकायत की गई. इसे लेकर एलएलबी के छात्र मनीष जैन का कहना है कि सत्र शुरू होने के बावजूद शिक्षक की व्यवस्था नहीं हो पा रही है. वहीं छात्र भूपेश ठाकुर ने कहा है कि कई बार इसके लिए निवेदन देने के बाद भी कॉलेज प्रबंधन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है.

Last Updated : Aug 20, 2019, 7:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details