कांकेर:लॉकडाउन में कोटा में फंसे छात्रों को वापस लाया गया है. बस्तर संभाग के छात्रों को कांकेर में क्वॉरेंटाइन किया गया है. शनिवार को दो बसों में कुछ छात्र और मजदूरों को कांकेर लाया गया. छात्रों को प्रयास आवासीय विद्यालय भवन में रखा गया है. ये सभी छात्र सरगुजा संभाग के हैं.
सरगुजा के छात्र कांकेर में क्वॉरेंटाइन पढ़ें-बिलासपुर: सशर्त होंगी शादियां, दूल्हा-दुल्हन के साथ 20 लोगों को शामिल होने की इजाजत
दो बसों में करीब 40 की संख्या में छात्रों और मजदूरों को कांकेर लाया गया है, सरगुजा के छात्रों को कांकेर लाने के पीछे की वजह साफ नहीं हो सकी है, जिला प्रशासन भी इस पर कुछ भी साफ जानकारी नहीं दे पा रहा है. सभी लोगों का मेडिकल चेकअप किया गया है, जिसके बाद इन्हें भवन के भीतर प्रवेश दिया गया है.
पहले से रुके छात्रों ने किया विरोध
इन छात्रों को भी प्रयास के भवन में रुकवाने के फैसले का यहां पहले से रुके बस्तर संभाग के छात्रों ने विरोध किया है, लेकिन प्रशासन की टीम ने उन्हें समझाइश दी है कि सभी की मेडिकल जांच के बाद ही उन्हें भवन के अंदर भेजा जा रहा है, इसमें डरने वाली कोई बात नहीं है.