छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Bhanupratappur school negligence स्कूल में मिड डे मील देने के दौरान गर्म दाल में गिरी छात्रा, जांच टीम गठित - भानुप्रतापपुर प्राथमिक शाला बासला

chhattisgarh news भानुप्रतापपुर प्राथमिक शाला में मिड डे मील बांटने के दौरान पहली क्लास की छात्रा गर्म दाल की हांडी में गिर गई. हादसे में छात्रा बुरी तरह से झुलस गई. जिला शिक्षा अधिकारी ने मामले में स्कूल की लापरवाही की जांच करने के लिए टीम गठित कर दी है.

student fell in hot dal
गर्म दाल में गिरी छात्रा

By

Published : Apr 11, 2023, 8:34 AM IST

कांकेर: भानुप्रतापपुर प्राथमिक शाला बासला में गर्म दाल में गिरकर छात्रा के झुलसने के मामले में बीईओ ने जांच टीम गठित कर दी है. जिला शिक्षा अधिकारी भुवन जैन और खंड शिक्षा अधिकारी सदेसिंह कोमरे ने बताया कि मिड डे मील बच्चों को बैठाकर परोसना है. लेकिन बासला स्कूल में लापरवाही करते हुए भीड़ लगाकर खाना परोसा जा रहा था. इस दौरान ये हादसा हुआ. घटना में प्रथम दृष्टया रसोइया और स्कूल प्रबंधन की लापरवाही सामने आई है. स्कूल में 2 रसोइये हैं, जो दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

गर्म दाल में छात्रा के गिरने के मामले में जांच टीम बनी:SDM प्रतीक जैन ने बताया कि मिड डे मील देने समय समय पर स्कूल प्रबंधन को ट्रेनिंग दी जाती है. इसके बावजूद इस तरह की घटना घटी. मामले में स्कूल की बड़ी लापरवाही का पता चल रहा है. जांच टीम बना दी गई है. इसमें जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Ambikapur: अंबिकापुर में दिन दहाड़े नाबालिगों का अपहरण कर पिटाई, दो गिरफ्तार

कैसे हुई घटना:प्राथमिक शाला बासला में सोमवार को दिन में बच्चों को मिड डे मील बांटा जा रहा था. खाना लेने बच्चे एक साथ पहुंच गए. उनके बीच धक्का मुक्की होने लगी. इसी दौरान छात्रा तेजेश्वरी दाल की गंजी में गिर गई.इस हादसे में छात्रा बुरी तरह झुलस गई.गंभीर अवस्था में उसे भानुप्रतापपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद कांकेर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. छात्रा का इलाज करने वाले डॉ. जितेद्र उपाध्याय के अनुसार हादसे में छात्रा 30 प्रतिशत झुलस गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details