कांकेर: मायापुर पंचायत में महाराष्ट्र पहुंच मुख्य मार्ग पर सालों से नेताजी सुभषचंद्र बोष की मूर्ति खंडित थी. साथ ही मूर्ति के आसपास गंदगी का अंबार लगा हुआ था. जिस पर सालो से जनप्रतिनिधि और पंचायत अनदेखी करते आ रहे थे.
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की खंडित मूर्ति की खबर ETV भारत ने प्रमुखता से दिखाई थी. खबर चलने के बाद पंचायत समिति और जनप्रतिनिधियों की आंख खुली और तत्काल खंडित मूर्ति की मरम्मत कराई गई. इसके अलावा मूर्ति के आसपास साफ-सफाई भी कराई गई.
4 साल से खंडित थी मूर्ति
सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति का दोनों हाथ करीब 4 सालों से टूटा हुआ था. जिस पर किसी भी जनप्रतिनिधि या जिम्मेदार ने ध्यान नहीं दिया था. ETV भारत की खबर पर संज्ञान लेते हुए जिम्मेदारों ने खंडित मूर्ति की रिपेयरिंग कर, मूर्ति पर रंग रोगन कराया है.