पखांजूर:राज्य के दूसरे सबसे बड़े मेले की आज शुरुआत हुई. अंतागढ़ विधायक अनुप नाग ने मेले का उद्घाटन किया. परलकोट क्षेत्र को मिनी कोलकाता कहे जाने वाले पखांजूर क्षेत्र में हर साल मकर संक्रांति से शुरू होने वाले पखांजूर नरनारायण सेवा आश्रम का मेला आज से शुरू हुआ. मेले का शुभारंभ विधायक अनूप नाग, पूर्व विधायक भोजराज नाग और नगर पंचायत के नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष बप्पा गांगुली ने किया. इस दौरान बढ़ते ठंड की देखते हुए विधायक नाग ने गरीबों को कंबल बांटा.
पखांजूर: प्रदेश के दूसरे सबसे बड़े मेले की शुरुआत, विधायक नाग ने गरीबों को बांटे कंबल - प्रदेश में मकरसंक्रांति की धूम
पखांजूर में हर साल मकर संक्रांति पर राज्य के दूसके सबसे बड़े मेले का आयोजन जाता है. इस दौरान अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक अनुप नाग ने गरीबों को कंबल बांटे.
बता दें कि हर साल यह मेला 15 जनवरी से 23 जनवरी तक आयोजित किया जाता है, लेकिन इस साल मेले की अवधि बढ़ाकर 15 जनवरी से 25 जनवरी तक कर दी गई है. सन 1964 से लगने वाले इस मेले को इस साल 56 वर्ष हो चुके हैं, जो ठाकुर सत्यानंद स्वामी ने शुरू किया था. मेले में दूर-दूर से हजारों की संख्या में दुकानदार आते हैं और बड़ी संख्या में लोग इस मेले का लुत्फ उठाते हुए खरीदारी करते हैं. मेले में ठंड का मौसम होने के कारण बड़े पैमाने पर कंबल और जैकेट की बिक्री होती है. मेले के दौरान मंदिर परिसर में कई धार्मिक कार्यक्रम होते हैं और देशभर से स्वामी सत्यानंद के लाखों भक्त यहां पहुंचते हैं. हर साल मेले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया जाता है, जहां फ्री में लोगों को स्वास्थ्य सेवा दी जाती है.
पखांजूर में दस दिनों से चलने वाले इस ऐतिहासिक मेले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस हर जगह-जगह मुस्तैद है. पखांजूर एडिशनल एसपी राजेन्द्र कुमार जायसवाल और एसडीओपी मयंक तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शरद दुबे ने मेले में सुरक्षा व्यवस्था में 55 पुलिस जवानों का दल अलग-अलग जगहों पर लगाया है. पुलिस चौकी लगाकर गस्त किया जा रहा है.