कांकेर:कोरोना संक्रमण के इस मुश्किल वक्त में डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ अपने तमाम सुख छोड़कर लोगों की जान बचाने में लगे हैं. नर्सिंग स्टाफ थकता भी है तो बिना रुके लगातार लोगों की सेवा कर रहा है जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों की जिंदगी बचाई जा सके. इसी बीच कहीं से इनके मरीजों के साथ डांस करके स्ट्रेस रिलीज करने तो कहीं थक कर फर्श पर या कुर्सी पर बैठकर नींद लेने की तस्वीरें भी हम देख चुके हैं. ऐसी ही एक तस्वीर पखांजूर से सामने आई है. यहां एक नर्स PPE किट फर्श पर बैठकर थोड़ा आराम करती नजर आ रही है. नर्स की ये फोटो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है.
थकने के बाद PPE किट में ही जमीन पर सो गई नर्स
स्टाफ नर्स कोरोना अस्पताल में ड्यूटी करते-करते थक गई तो PPE किट पहने जमीन पर ही बैठ कर सो गई. स्टाफ नर्स का नाम लीलासनी कोड़ोपी है. जो पखांजुर सिविल अस्पताल में पदस्थ हैं. लीलासनी इस समय पखांजूर के ITI कोविड केयर सेंटर में कोरोना पीड़ितों की सेवा कर रही हैं. मरीजों की देखभाल करते-करते वे थक गईं और जमीन पर ही आराम करने लगीं.