कांकेर: रावघाट परियोजना के तहत रेलवे ट्रैक की सुरक्षा में तैनात एसएसबी के जवान के रायफल से मिस फायर हो गया. मिस फायर होने के चलते जवान के कंधे में गोली लग गई. प्राथमिक उपचार के बाद जवान को रायपुर रेफर कर दिया गया है. खाना खाने के दौरान यह मिस फायर होना बताया जा रहा है.
Kanker News: नक्सल प्रभावित क्षेत्र में रेलवे ट्रैक की सुरक्षा में तैनात SSB जवान सर्विस रायफल से हुआ घायल
कांकेर में एसएसबी जवान अपनी सर्विस रायफल से गोली चलने से घायल हो गया. जवान का इलाज रायपुर में किया जा रहा है. Jawan injured in Kanker
रायफल से मिस फायर होने से जवान घायल: तुमापाल थाना ताड़ोकी से SSB 33Bn के जवान सुबह 11 बजे नक्सल संवेदनशील क्षेत्र में रेलवे ट्रैक सुरक्षा के लिए निकले थे. इसी दौरान SSB आरक्षक इंद्रजीत यादव अपने ही इंसास रायफल से दुर्घटनाजनक फायर कर बैठा. जिससे उसके कंधे में चोट लग गई. आरक्षक को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र अंतागढ़ से प्राथमिक उपचार कराकर बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है.
कांकेर में पुलिस नक्सली मुठभेड़: कांकेर के छोटेबेठिया थाना क्षेत्र के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच सुबह मुठभेड़ हुई है. डीआरजी और बीएसएफ की संयुक्त पार्टी गश्त पर निकली हुई थी. इसी दौरान नक्सलियों और सुरक्षबला के जवानों का आमना सामना हो गया. इस मुठभेड़ में एक महिला नक्सली ढेर हुई है. सुरक्षाबलों ने महिला नक्सली का शव बरामद कर लिया. मुठभेड़ के बाद सर्चिंग में सुरक्षाबलों को नक्सलियों की एक 303 बोर रायफल मिली है. सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में नक्सल सामग्री भी बरामद की है.