कांकेर: प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक नरवा, गरुवा घुरवा और बाड़ी के तहत गांव-गांव में गौठान का निर्माण करवाया गया है. एक तरफ जहां देख-रेख के अभाव में शहर में बने गौठान अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहे हैं, तो वहीं नरहरपुर ब्लॉक के श्रीगुहान गांव की गौठान आदर्श गौठान की मिसाल पेश कर रहा है. ग्राम पंचायत की पहल और महिला समूह की मेहनत से गौठान में कई तरह की सब्जियां उगाई जा रही हैं, जो ग्रामीण महिलाओं की आय का साधन बन चुका है. गौठान की 8 एकड़ जमीन में से 5 एकड़ में हरा कद्दू, लौकी, भिंडी, बैगन, बरबट्टी, टमाटर, जिमी कांदा, हल्दी, मक्का और करेला लगाया गया है.
बिहान कार्यक्रम से मिली मदद
बिहान कार्यक्रम के तहत महिलाओं को आजीविका से जोड़ने ग्राम पंचायत ने इसकी शुरुआत की. मनरेगा के अंतर्गत ग्रामीणों को रोजगार देकर ग्राम पंचायत ने पहले जमीन तैयार करवाई. ग्राम पंचायत की तरफ से बोर खनन भी करवाया गया है ताकि पानी की कोई कमी ना हो इसके साथ ही जिला पंचायत की तरफ से भी बोर की स्वीकृति दी गई है.
गौठान के साथ-साथ खेती भी