कांकेर: जिले में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है, जिसे देखते हुए शासन-प्रशासन अलर्ट है. इसी बीच पुलिस अधीक्षक एमआर अहिरे ने जिले में तैनात जवानों को मास्क शील्ड बांटा है, जिससे उनकी सुरक्षा पुख्ता हो सके. इसके साथ ही एसपी ने जवानों से सैनिटाइजर का उपयोग करने और सड़क से गुजरने वालो्ं से पूछताछ के दौरान उनसे दूरी बनाकर रखने की हिदायत दी है.
जिले में एक हफ्ते में कोरोना के अब तक 12 मामले सामने आ चुके है. ऐसे में अब लोगों को ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है. एनएच 30 पर जगह-जगह पुलिस ने चेक पोस्ट लगाया है. पुलिस के जवान रास्ते से गुजरने वाले कई तरह के लोगों के संपर्क में आ रहे हैं. ऐसे में इनकी सुरक्षा बेहद जरूरी है, जिसको ध्यान में रखते हुए एसपी एमआर अहिरे ने मास्क शील्ड जवानों को सौंपा है. इस भीषण गर्मी में भी जवान सड़कों पर डटे हुए हैं.
जवानों का बढ़ाया हौसला