कांकेर : घोटिया गांव के बुजुर्ग व्यक्ति के अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. कलयुगी बेटों ने ही बाप की हत्या कर शव को रस्सी से पेड़ में टांग दिया था. हत्या के चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. son kills father in Kanker मृतक के बड़े बेटे ने हत्या की साजिश रची थी.इस घटना को भाईयों ने मिलकर अंजाम दिया था. मृतक देवी देवता की पूजा, बैगा गुनिया का काम करता था. Baiga killed in Ghotia village 5 जनवरी को घोटिया में बुजुर्ग दरीयाब कुमेटी का शव खेत में मिला था. ऐसा बताया गया था कि चार नकाबपोश उसे घर से खींचकर ले गए थे.जिसके बाद उसका शव पेड़ से लटका मिला था.
भाईयों ने की पिता की हत्या : पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा (SP Shalabh Sinha) ने बताया कि ''घोटिया में मृतक से संबंध रखने वाले लोगों एवं परिजनों से लगातार पूछताछ जारी था. पुछताछ में मृतक के परिजन बार-बार बयान बदल रहे थे. तथ्यों को बदलकर प्रस्तुत कर रहे थे. पूछताछ के दौरान पता चला कि मृतक दरीयाब कुमेटी गांव के लोगों पर धौंस जमाता था. ग्राम देवी देवता की अर्जी विनती को अपने तरीके से करने के लिए कहता था. जिसके कारण उसका विवाद होता था.इस कारण से उसके बेटों को ग्रामीण ताना मारा करते थे कि उसके पिता के कारण गांव में अशांति फैलती है.जिसके कारण बेटे खुद को अपमानित महसूस करते थे. वहीं हाल ही में मृतक ने धान बेचने से मिली रकम बेटों को देने से इनकार कर दिया था.Kanker crime news