कांकेर : Chhotebethiya Police Station से मिली जानकारी अनुसार 4 जनवरी को शाम करीब 6 बजे लैबू तिम्मा के घर मेहमान आए थे son killed father in kanker. उस दौरान उसने मेहमानों को चाय पिलाई. इस दौरान लैबू शराब के नशे में था. इसलिए वो घर के अन्य सदस्यों के साथ झगड़ा कर रहा था. लैबू का पड़ोसियों के साथ भी झगड़ा हुआ था. पुलिस ने बताया कि लैबू तिम्मा शराब पीकर नशे में पड़ोसियों से बहस कर रहा था. उसी समय उसका लड़का लकेश घर आया. वह भी शराब के नशे में था.इस दौरान उसने अपने पिता को शांत रहने के लिए कहा.लेकिन पिता नहीं son killed father in kanker माना.
बेटे ने किया जानलेवा हमला : पिता और पुत्र दोनों ही शराब के नशे में चूर थे.इसलिए कोई किसी को कम नहीं समझ रहा था. कई बार बार बेटे ने अपने पिता लैबू को शांत रहने के लिए कहा.लेकिन लैबू कहां किसी की सुनता.ऐसे में लकेश को गुस्सा आया और उसने घर में रखे डंडे से अपने पिता के सिर पर वार कर दिया. शराब के नशे में चूर लैबू जमीन पर गिर गया. इस दौरान उसके नाक और सिर दोनों से खून निकलने लगा.घटना के बाद पिता को उपचार के लिए बांदे अस्पताल लाया गया. जहां से उचित उपचार के लिए बांदे से डॉक्टर भीम राव अम्बेडर अस्पताल रायपुर रिफर किया गया. जहां 6 जनवरी को रात करीब साढ़े 9 बजे लैबू तिम्मा की मौत हो गई. आरोपी बेटे लकेश के खिलाफ धारा 302 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर किया गया kanker crime news है.