कांकेर: प्रतापपुर थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह से नक्सलियों और BSF जवानों के बीच हुए मुठभेड़ के मामले में पखांजुर ASP राजेन्द्र जायसवाल ने बड़ा खुलासा किया है. ASP ने बताया कि नक्सलियों ने सड़क निर्माण सुरक्षा के लिए निकली BSF के 45 जवानों की टुकड़ी को निशाना बनाने के लिए एम्बुश लगाया था. नक्सलियों ने जवानों को निशाना बनाकर एक के बाद एक 8 आइईडी ब्लास्ट किये थे. जिसमें एक जवान घायल हुआ था. इसके बाद घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने जवानों पर ताबड़तोड़ फायरिंग भी की थी. हालांकि, जवानों ने नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए उन्हें पीछे हटने पर मजबूर कर दिया था.
नक्सलियों ने सड़क पर 400 मीटर तक जगह-जगह IED प्लांट किया था. जैसे ही जवानों की टुकड़ी मुसरघाट के पास पहुंची नक्सलियों ने आइईडी ब्लास्ट करना शुरू कर दिया था. नक्सलियों ने तीन छोर से IED प्लांट कर रखी थी. जवानों ने समझदारी से काम लेते हुए IED ब्लास्ट की रणनीति को सफल नहीं होने दिया, इसके बाद नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी थी. जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में नक्सली भाग खड़े हुए थे.