कांकेर : कोयलीबेड़ा क्षेत्र के पानीडोबीर के जंगल में नक्सलियों के लगाए पाइप बम को डिस्पोज करते वक्त एक जवान घायल हो गया. कांकेर एसपी दिव्यांग पटेल ने इस घटना की पुष्टि की है. एसपी के मुताबिक कोयलीबेड़ा क्षेत्र के पानीडोबीर जंगल क्षेत्र से आईईडी बरामद हुआ था. बम को डिफ्यूज करते समय आईईडी में लगा स्प्रिंटल जवान के कान के पास लगा है. घायल जवान का नाम जनकीराम दुग्गा है. जवान को मामूली चोट आई है. जवान पूरी तरह से सुरक्षित है.
ब्लूटूथ डिवाइस लगाकर जवानों को कर रहे गुमराह : इस घटना से पहले भी नक्सलियों की नापाक करतूतें जिले में सामने आई हैं.जवानों को गुमराह करने के लिए नक्सली रोजाना नए तरीके इजाद कर रहे हैं.बीते दिनों छोटेबेठिया थाना के मारबेड़ा में नक्सलियों ने पीएलजीए सप्ताह मनाने के लिए बैनर पोस्टर लगाया था.जिसके पास ही नक्सलियों ने ब्लूटूथ स्पीकर छोड़ा था. पहले तो जवानों को लगा कि ब्लूटूथ स्पीकर से कोई आईईडी कनेक्ट हो सकती है.इसलिए उसकी जांच करने में काफी समय लगा.लेकिन जब जवानों को ये पता चला कि ब्लूटूथ स्पीकर किसी से कनेक्ट नहीं है तो सभी के जान में जान आई.लेकिन इस स्पीकर से कुछ ही दूरी पर एक किलो का आईईडी नक्सलियों ने प्लांट कर रथा था.जिसे वक्त रहते जवानों ने निकालकर डिफ्यूज किया.