कांकेर : जवानों ने ध्वस्त किया नक्सलियों का स्मारक - Chhattisgarh news,
कांकेर : नक्सलियों का गढ़ माने जाने वाले पानीडोबर इलाके में डीआरजी और बीएसएफ की संयुक्त पार्टी ने नक्सलियों द्वारा बनाए गए 10 फीट ऊंचे स्मारक को ध्वस्त कर दिया है.
कोयलीबेड़ा ब्लॉक का पानीडोबर इलाका नक्सलियों का गढ़ माना जाता है. यहां नक्सलियों के मौजूद होने की सूचना पर डीआरजी और बीएसएफ की संयुक्त फोर्स रवाना की गई थी. इसी दौरान गांव के नजदीक नक्सलियों के द्वारा मारे गए नक्सलियों की याद में स्मारक बना रखा था, जिसे जवानों ने जला दिया है.
फोर्स के बढ़ते दबाव
बता दें कि फोर्स के बढ़ते दबाव के चलते नक्सली बैकफुट पर हैं और ग्रामीणों को निशाना बना लगातार अपनी बौखलाहट दिखा रहे हैं. पुलिस द्वारा लगातार नक्सलियों से आत्मसमर्पण कर मुख्य धारा में लौटने की अपील की जा रही है. इसके साथ ही भटके हुए युवाओं के परिजनों से भी अपने बच्चों को वापस बुलाने के लिए अभियान चला रखा है.
साथियों की याद में बनाते रहते है स्मारक
गौरतलब है कि नक्सली अक्सर अपने मारे गए साथियों की याद में इस तरह के स्मारक बनाते रहते हैं. इसके पहले भी इन इलाकों में कई बार नक्सलियों के द्वारा स्मारक बनाने के मामले सामने आते रहे हैं.