कांकेर: जिले में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है. खबर लिखे जाने तक कांकेर जिले में कुल 4 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, फिर भी जनता में कोरोना का डर देखने को नहीं मिल रहा. वहीं जगह-जगह पर भीड़ देखने को मिल रही है.
कांकेर में भी कोरोना वायरस ने दिया दस्तक जिले भर में दो दिन के अंदर चार कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इसके बाद भी अन्तागढ़ क्षेत्र में शासन के निर्देशों का पालन होता नजर नहीं आ रहा है. जहां पर शुक्रवार को जिला सहकारी बैंक अन्तागढ़ में जनता की भीड़ उमड़ पड़ी, वहीं सहकारी बैंक में किसी भी प्रकार का दिशा-निर्देशों का पालन करते नजर नहीं आए. इस भारी भरकम भीड़ को देख क्षेत्र के विधायक अनूप नाग भी बैंक पहुंचे जहां उन्होंने भीड़ देखने के बाद बैंक प्रबंधन को भीड़ कम कर सोशल डिस्टेंसिंग में रह कर काम करने की हिदायत दी.
पढ़ें- बेमेतरा में कोरोना की दस्तक, आगरा से आया मजदूर मिला पॉजिटिव
अन्तागढ़ में बढ़ सकते हैं आंकड़े
अन्तागढ़ की बात करें, तो आम नागरिक से लेकर क्षेत्र के संबंधित विभाग भी कोरोना को हल्के में ले रहे हैं. शासन के निर्देशों का भी पूरी तरह पालन होता नजर नहीं आया. अन्तागढ़ के चौक-चौराहों पर लगातार भीड़ दिखना आम बात हो गई है. कलेक्टर के आदेश के अनुसार दुकान खुलने और बंद करने का समय भी निर्धारित किया गया है. लेकिन दुकानें समय से पहले और समय के बाद भी खुली नजर आ रही हैं. वहीं अन्तागढ़ के अनुविभागीय अधिकारी,राजस्व अधिकारी, पुलिस विभाग की बात करें तो ये सभी अपने काम में तो लगे हैं, लेकिन अन्तागढ़ की स्थिति देखने से महसुस नहीं होता की सभी अपने कार्यों पर कारगार साबित हो रहे हैं. अगर अन्तागढ़ क्षेत्र में ऐसे ही चलता रहा तो आगे बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. जिस कदर यह महामारी क्षेत्र तक पहुंच रही है, इससे बचने के लिए सभी विभाग को कड़ाई से काम करना होगा, तभी जा कर कोरोना से जंग जीती जा सकती है.