छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आईटीआई स्टूडेंट सुसाइड केस में छह अरेस्ट, प्रेम प्रसंग में युवती के भाई ने की थी मारपीट - Six arrested in ITI student suicide case

ITI Student Suicide Case Of Kanker कांकेर में आईटीआई हॉस्टल खुदकुशी मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन सभी पर मृतक के साथ मारपीट करने का आरोप है.पुलिस के मुताबिक मामला एकतरफा प्रेम प्रसंग का था.जिसमें युवक ने सुसाइड कर लिया. Six arrested in ITI student suicide case

ITI Student Suicide Case Of Kanker
आईटीआई स्टूडेंट सुसाइड केस में छह अरेस्ट

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 12, 2023, 2:38 PM IST

कांकेर :कांकेर जिले के अंतागढ़ में एक युवक ने आईटीआई छात्रवास के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या की थी.जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में 6 युवकों को गिरफ्तार किया है.आपको बता दें कि ये घटना 7 नवंबर की है.बताया गया था कि जिस युवक ने सुसाइड किया था,उसका आरोपी की बहन के साथ झगड़ा हुआ था. झगड़े के बाद आरोपी और उसके साथियों ने युवक के साथ मारपीट की थी.मारपीट के बाद ही युवक ने आत्मघाती कदम उठाया.

आईटीआई हॉस्टल के बाहर मारपीट :ये पूरा मामला अंतागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत कलगांव का है. एसडीओपी अमर सिदार ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आत्महत्या करने के पहले उसी दिन मृतक खिलेश आरदे और आईटीआई छात्रा के बीच विवाद हुआ था.जिसकी सूचना छात्रा ने अपने भाई मनीष गावड़े को दी थी. भाई मनीष गावड़े ने आवेश में आकर अपने साथी प्रफुल्ल गावड़े, प्रवीणकृष्ण गावड़े, मोहन गावड़े, अशोक गावड़े, प्रभुलाल गावड़े निवासी कलगांव के साथ आईटीआई हॉस्टल अंतागढ़ पहुंचा. जहां सभी ने खिलेश आरदे के साथ आईटीआई छात्रावास के बाहर मारपीट की. इसी मारपीट से परेशान होकर मनीष नेआत्मघाती कदम उठा लिया.

क्यों की गई थी मारपीट ?:घटना 7 नवंबर को हुई थी. भानुप्रतापपुर के भीरावाही का निवासी खिलेश आरदे उर्फ निखिल आईटीआई अंतागढ़ में फीडर ट्रेड का छात्र था. उसके साथ आईटीआई हॉस्टल में दोपहर 12 बजे प्रेम प्रसंग के कारण मारपीट हुई थी. घटना के बाद आरोपी वहां से भाग गए थे. इसके कुछ देर बाद छात्र ने अपने कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था. खिड़की से लाश देखने के बाद दरवाजा तोड़कर छात्र को बाहर निकाला गया था.

मृतक ने बनाया था वीडियो :मौके पर एक मोबाइल मिला था, जिसकी जांच में पता चला कि उसने अपनी मौत का वीडियो बनाया था. मामले में आगे की जांच पड़ताल में पता चला कि छात्र का आईटीआई की ही एक छात्रा से एकतरफा प्रेम प्रसंग था. छात्र ने छात्रा को परेशान किया तो उसने जानकारी उसने अपने भाई को दे दी।.भाई अपने 20 से अधिक साथियों के साथ हॉस्टल पहुंचा और खिलेश के साथ मारपीट की.

कोरबा के कुसमुंडा खदान में भीषण आग, सरफेस माइनर मशीन से कूदकर ऑपरेटर ने बचाई जान
छत्तीसगढ़ में बड़ी नक्सली घटना, 150 से ज्यादा नक्सलियों ने 15 गाड़ियों में लगाई आग, करोड़ों का नुकसान
कोयला खदान में द बर्निंग ट्रक, वजह जान रोंगटे हो जाएंगे खड़े

ABOUT THE AUTHOR

...view details