छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर: शराब तस्करी के मामले में SI सस्पेंड, ड्यूटी से था नदारद - लॉक डाउन कांकेर

लॉकडाउन के दौरान कई दिनों से शराब की दुकानें बंद हैं. इसके बाद भी पुलिसवाले ने इसे बेचने के लिए नायाब तरीका इजाद कर लिया.

SSP suspended in liquor smuggling case in kanker
शराब तस्करी के मामले में SSP ने किया सस्पेंड

By

Published : Apr 29, 2020, 7:06 PM IST

कांकेर: चारामा में अवैध रूप से महुआ की कच्ची शराब का परिवहन करते हुए चारामा पुलिस ने चार लोगों गिरफ्तार किया है. अवैध शराब मामले में अपने ही विभाग के सब इंस्पेक्टर पर शामिल होने का आरोप लगने के बाद महकमे में हड़कंप मच गया है.

शराब तस्करी के मामले में SI सस्पेंड

दरअसल लॉकडाउन के दौरान कई दिनों से शराब की दुकानें बंद हैं. इसके बाद शराब बेचने के नायाब तरीका दिया था. बता दें कि पाटन थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर देवानंद पटेल के पास से चारामा पुलिस ने 55 लीटर महुआ की कच्ची शराब और एक कार जब्त की है.

सब इंस्पेक्टर के साथ तीन लोग पर कार्रवाई

इधर घटना की सूचना मिलने के बाद दुर्ग SSP अजय यादव ने SI को सस्पेंड कर दिया है. सब इंस्पेक्टर के साथ आरोपियों में ग्राम भठया निवासी कृष्णकुमार बंछोर, टी प्रकाश चंद्राकर उर्फ बल्ला और सांकरा निवासी तरूण कुमार लहरी उर्फ पप्पू शामिल हैं.

ग्रामीण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले ने बताया कि सब इंस्पेक्टर के खिलाफ कांकेर से जानकारी आने के बाद SI के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details