कांकेर:कोरर थाने में पदस्थ उपनिरीक्षक और आरक्षक पर ग्रामीण उमेश नाग से मारपीट करने का आरोप है. उमेश नाग ने इसकी शिकायत एएसपी कीर्तन राठौर से की है. नाग का आरोप है कि उपनिरीक्षक और आरक्षक ने बिना किसी कारण उसके साथ मारपीट की है. शख्स ने दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है.
जंवरतरा के रहने वाले उमेश नाग ने बताया कि वो अपने साथी का सामान छोड़ने के लिए लखनपुरी गया हुआ थे, वापस लौटने के दौरान शाम करीब 7:30 बजे कोरर थाना प्रभारी डोमेन्द्र सिन्हा और आरक्षक लोचन सिन्हा ने उसे रोक लिया और उससे पूछताछ करने लगे. आरोप है कि पूछताछ के दौरान उमेश ने लखनपुरी से वापस घर लौटने की बात कही. इस पर थाना प्रभारी ने गलत जानकारी देने की बात कहते हुए उसके साथ मारपीट की और इसका विरोध करने पर आरक्षक ने उसके साथ गलत व्यवहार किया.
पढ़ें: कांकेर: वनकर्मियों पर दो भाइयों से मारपीट का आरोप, पुलिस भी नहीं कर रही कार्रवाई!