छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

SI और आरक्षक पर ग्रामीण से मारपीट करने का आरोप, ASP से की शिकायत - misbehave

कांकेर में लखनपुरी से वापस लौट रहे ग्रामीण ने उपनिरीक्षक और आरक्षक पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. ग्रामीण ने इसकी शिकायत जिला मुख्यालय में की है.

misbehave with villager
पीड़ित ग्रामीण

By

Published : Jun 29, 2020, 3:23 PM IST

Updated : Jun 29, 2020, 5:42 PM IST

कांकेर:कोरर थाने में पदस्थ उपनिरीक्षक और आरक्षक पर ग्रामीण उमेश नाग से मारपीट करने का आरोप है. उमेश नाग ने इसकी शिकायत एएसपी कीर्तन राठौर से की है. नाग का आरोप है कि उपनिरीक्षक और आरक्षक ने बिना किसी कारण उसके साथ मारपीट की है. शख्स ने दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है.

SI और आरक्षक पर ग्रामीण से मारपीट करने का आरोप

जंवरतरा के रहने वाले उमेश नाग ने बताया कि वो अपने साथी का सामान छोड़ने के लिए लखनपुरी गया हुआ थे, वापस लौटने के दौरान शाम करीब 7:30 बजे कोरर थाना प्रभारी डोमेन्द्र सिन्हा और आरक्षक लोचन सिन्हा ने उसे रोक लिया और उससे पूछताछ करने लगे. आरोप है कि पूछताछ के दौरान उमेश ने लखनपुरी से वापस घर लौटने की बात कही. इस पर थाना प्रभारी ने गलत जानकारी देने की बात कहते हुए उसके साथ मारपीट की और इसका विरोध करने पर आरक्षक ने उसके साथ गलत व्यवहार किया.

पढ़ें: कांकेर: वनकर्मियों पर दो भाइयों से मारपीट का आरोप, पुलिस भी नहीं कर रही कार्रवाई!

'माफी मांगने का बनाया दबाव'

ग्रामीण ने बताया कि जब उसने ये बात अपने दोस्त को बताई तो उसने थाना प्रभारी को कॉल कर अपने साथी के साथ मारपीट करने का कारण पूछा. इसपर आरक्षक ने नाराजगी जताते हुए माफी मांगने का दबाव बनाया. इससे परेशान होकर ग्रामीण ने जिला मुख्यालय में इसकी शिकायत दर्ज कराई है.

पहले भी लग चुका है आरोप

इससे दो दिन पहले ही कोतवाली थाना के टीआई और एसआई पर एक पार्षद ने पैसे की मांग करने और दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया था. पुलिसकर्मियों के लगातार लोगों से दुर्व्यवहार करने के मामले सामने आ रहे हैं, जिससे विभाग की छवि खराब हो रही है.

Last Updated : Jun 29, 2020, 5:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details