कांकेर: जिले के पखांजूर में शिवसेना के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने संविधान दिवस मनाया. इस मौके पर भीमराव अंबेडकर चौक पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान अंबेडकर की मूर्ति की साफ सफाई कर पुष्पमाला अर्पित की गई. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के चंद्रमौली मिश्रा और शिवसेना के कार्यकर्ता यहां मौजूद रहे.
कांकेर: शिवसेना ने मनाया संविधान दिवस
26 नवंबर को भारतीय संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है. सन् 1949 में भीमराव अंबेडकर ने 2 साल 11 महीने 18 दिन की कड़ी मेहनत के बाद भारत का संविधान बनाया था.
आज ही के दिन 1949 में भारत की संविधान सभा ने अंग्रेजी कानून की बेड़ियां तोड़ कर अपना संविधान बनाया और अपनी सम्प्रभुता कायम की. बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर की अध्यक्षता में गठित ड्राफ्ट कमिटी ने भारत की जनता के लिए जो संविधान बनाया था, उसे 26 जनवरी1950 को लागू किया गया था. तब से आज तक संविधान में कुल 103 बार संशोधन किए जा चुके हैं.
संविधान का करें सम्मान
शिवसेना नेता चंद्रमौली मिश्रा ने सभी को संविधान दिवस की बधाईयां दी. उन्होंने कहा कि देश के सभी वर्गों के नागरिकों को संविधान की रक्षा और उसका सम्मान करना चाहिए.