कांकेर: कोरोना के कहर के बीच क्वॉरेंटाइन सेंटर में घोटाले के खुलासे के बाद कांकेर विधायक ससंदीय सचिव शिशुपाल शोरी ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की बात कही है. उन्होंने इस बात पर आश्चर्य भी जताया कि टमाटर के नाम पर इतना भारी भरकम बिल कैसे बनाया जा सकता है. शहर के इमलीपारा क्वॉरेंटाइन सेंटर में प्रवासियों के लिए खाने की व्यवस्था की जिम्मेदारी आदिम जाति कल्याण विभाग को सौंपी गई थी, इस दौरान सब्जी खरीदी में गड़बड़ी सामने आई थी.
टमाटर का रेट 550 से 580 रुपये किलो दर्शाया गया है, जिसका खुलासा आरटीआई से प्राप्त बिल से हुआ है. जिसके बाद जिला प्रशासन पर आपदा के दौरान भी भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं. ससंदीय सचिव शिशुपाल शोरी ने कहा कि कलेक्टर मामले की जांच करवा रहे हैं. उन्होंने इस बात पर आश्चर्य जताया कि 10 से 20 रुपये किलो टमाटर का इतना ज्यादा भाव आखिर कैसे लगाया जा सकता है.
कलेक्टर ने दो अधिकरियों को सौंपी है जांच की कमान