छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेरः शिशुपाल शोरी ने जताया सीएम का आभार - सीएम का आभार

राजीव गांधी किसान न्याय योजना की चौथी किस्त जारी करने के लिए संसदीय सचिव शिशुपाल शोरी ने सीएम भूपेश बघेल का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार ने प्रदेश के किसानों से किए अपने चुनावी वादे को निभा रही है.

सीएम का आभार, Thanks to CM
शिशुपाल शोरी ने जताया सीएम का आभार

By

Published : Mar 22, 2021, 5:39 PM IST

कांकेरः राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत प्रदेश के किसानों को चौथी किस्त देने पर संसदीय सचिव और विधायक शिशुपाल शोरी ने सीएम भूपेश बघेल का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार ने प्रदेश के किसानों से किए अपने चुनावी वादे को निभा रही है. केंद्र सरकार की तमाम अड़चनों में बाद भी किसानों को योजना का लाभ मिल रहा है. शिशुपाल शोरी ने कहा कि सीएम बघेल किसानों के साथ खड़े हैं. वे किसानों का सम्मान हमेशा करते रहेंगे.

केन्द्र सरकार कर रही भेद-भाव
संसदीय सचिव ने बताया कि कांकेर जिले में 67 हजार 116 किसानों के खातों में योजना की राशि आई है. उन्होंने केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार छत्तीसगढ़ के किसानों के साथ भेद-भाव कर रही है. केंद्र सरकार ने समर्थन मूल्य पर खरीदे गए 60 लाख मीट्रिक टन चावल लेने की सहमति दी थी. जिसे बाद में बाद में कटौती करते हुए 24 लाख मीट्रिक टन कर लिया. जो छत्तीसगढ़ के किसानों के साथ छल है.

राजीव गांधी किसान न्याय योजना की चौथी किस्त का भुगतान

असम में छत्तीसगढ़ मॉडल पर लड़ रहे चुनाव
शिशुपाल शोरी ने बताया कि असम चुनाव में कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ मॉडल पर काम करने का वादा किया है. कांग्रेस की सरकार बनी तो असम की जनता से किए गए वादे को पूरा किया जाएगा. चुनावी घोषणा पत्र में शराबबंदी और नक्सल घटना में बंद आरोपियों पर उन्होंने कहा कि राजीव गांधी किसान योजना में धान, गन्ना, मक्का सहित कई उपजों का उचित मूल्य दिया जा रहा है. प्रदेश की जनता को पहले वर्ष की चौथी किस्त के रूप में 1104.27 करोड़ रुपये की राशि का भुगतान किया गया. कांग्रेस की सरकार हमेशा किसानों के हित में काम किया है. आगे भी करती रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details