कांकेरः राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत प्रदेश के किसानों को चौथी किस्त देने पर संसदीय सचिव और विधायक शिशुपाल शोरी ने सीएम भूपेश बघेल का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार ने प्रदेश के किसानों से किए अपने चुनावी वादे को निभा रही है. केंद्र सरकार की तमाम अड़चनों में बाद भी किसानों को योजना का लाभ मिल रहा है. शिशुपाल शोरी ने कहा कि सीएम बघेल किसानों के साथ खड़े हैं. वे किसानों का सम्मान हमेशा करते रहेंगे.
केन्द्र सरकार कर रही भेद-भाव
संसदीय सचिव ने बताया कि कांकेर जिले में 67 हजार 116 किसानों के खातों में योजना की राशि आई है. उन्होंने केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार छत्तीसगढ़ के किसानों के साथ भेद-भाव कर रही है. केंद्र सरकार ने समर्थन मूल्य पर खरीदे गए 60 लाख मीट्रिक टन चावल लेने की सहमति दी थी. जिसे बाद में बाद में कटौती करते हुए 24 लाख मीट्रिक टन कर लिया. जो छत्तीसगढ़ के किसानों के साथ छल है.