कांकेर: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण देशभर में 21 दिन का लॉकडाउन घोषित किया गया है, इस बीच जरूरी सामानों की दुकान तय समय तक खुल रहे है. वहीं शहर के पुराने सब्जी बाजार के छोटा होने के कारण यह भीड़ इकट्ठा हो रही थी, जिसमें प्रशासन ने अब ताला जड़ दिया है और सब्जी दुकानों को नए सब्जी बाजार में शिफ्ट कर दिया है.
कांकेर: सब्जी बाजार को किया गया शिफ्ट, भीड़ इकट्ठा होने के कारण लिया गया फैसला - कांकेर के सब्जी बाजार को किया गया शिफ्ट
कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लॉकडाउन की घोषण की गई है, जिसके कारण तय समय अवधि में जरूरी सामानों की दुकान खुल रही हैं. वहीं कांकेर के पूराने सब्जी बाजार में भीड़ इकट्ठा होने के कारण उसे दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया है.
सब्जी बाजार को किया गया शिफ्ट
बता दें कि शहर में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक आवश्यक सेवा की दुकानें खुल रही हैं. इस पर प्रशासन की ओर से लगातार नजर रखी जा रही है और लोगों को कम से कम घर से बाहर निकलने की हिदायत दी जा रही है.