कांकेर: छत्तीसगढ़ चुनाव में कांग्रेस ने अपने तीस उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. इसमें कांकेर की तीनों सीटों पर उम्मीदवार की घोषणा कांग्रेस ने कर दी है. कांग्रेस और अंतागढ़ पर कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार बदले हैं. जबकि भानुप्रपातपुर में मौजूदा विधायक को कांग्रेस ने टिकट दिया है. कांकेर विधानसभा सीट से कांग्रेस ने मौजूदा विधायक शिशुपाल सोरी का टिकट काट दिया है. उनके जगह पर शंकर धुर्वा को कांग्रेस ने टिकट दिया है.
शिशुपाल सोरी को शंकर धुर्वा ने पछाड़ा (Shankar Dhurva defeated Shishupal Sori in ticket race): शंकर धुर्वा ने शिशुपाल सोरी को टिकट की रेस में पछाड़ दिया है. शिशुपाल सोरी ने साल 2018 के विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी. लेकिन शंकर धुर्वा का ट्रैक रिकॉर्ड शिशुपाल सोरी पर भारी पड़ा. शंकर धुर्वा ने साल 2003 में बीजेपी के शासनकाल में कांकेर सीट पर जीत दर्ज कर अपनी राजनीतिक काबलियत का लोहा मनवाया था. उसके बाद से लगातार वह कांग्रेस के आला नेताओं की नजर में बने हुए थे. साल 2018 में उन्हें टिकट नहीं मिली. लेकिन वह जनता से संपर्क साधते रहे. इस बार फिर 23 की लड़ाई में कांग्रेस ने उन पर भरोसा जताया है.