कांकेर: मंत्री कवासी लखमा द्वारा बीजेपी प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी को 'फूलन देवी' बोलने पर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. मंत्री के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष शालिनी सिंह राजपूत ने कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लिया है. बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष शालिनी राजपूत ने आरोप लगाया कि मंत्री कवासी लखमा द्वारा भाजपा प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी पर दिया बयान नारी शक्ति का अपमान है.
शालिनी सिंह राजपूत ने कहा कि जब मंत्री कवासी लखमा से शराबबंदी के बारे में पूछा गया था तब उनका कहना था कि शराब पीकर आदिवासी लोग खुश होते हैं. राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमई नायक द्वारा कहना कि, छत्तीसगढ़ में बलात्कार नहीं होते, महिलाएं अपनी मर्जी से संबंध बनाती है. इतने बड़े पद पर रहते हुए और खुद एक महिला होकर महिलाओं के लिए ऐसे शब्दों का प्रयोग करना अशोभनीय है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के मंत्री शिव कुमार डहरिया, बलरामपुर में हुए बलात्कार की घटना को छोटी घटना कहते हैं और उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए घटना को बड़ी घटना बताते हैं. प्रदेश सरकार के मंत्रियों और उनके नेताओं द्वारा महिलाओं के लिए ऐसे शब्दों का प्रयोग किया जाता है. इस तरह लगातार महिलाओं का अपमान किया जाता है.
शालिनी सिंह राजपूत ने आरोप लगाया कि प्रदेश में लगातार अन्य प्रदेशों से शराब लाकर खपाई जा रही है. रायपुर तक भी अन्य राज्यों की शराब पहुंच रही है, जो सरकार के मदद के बिना संभव नहीं है. शराबबंदी की बात करने वाले आज जगह-जगह शराब बेच रहे हैं. अपनी आय बढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार शराब की घर पहुंच सेवा भी दे रही है. जिसके कारण आए दिन लगातार अनेक दुर्घटनाएं हो रही है.