छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

डी पुरंदेश्वरी को 'फूलन देवी' कहना, नारी शक्ति का अपमान: शालिनी सिंह राजपूत - cabinet minister on Phoolan Devi statement

बीजेपी प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी को 'फूलन देवी' कहने पर बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष ने मंत्री कवासी लखमा को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि इस तरह के बयान से नारी शक्ति का अपमान होता है.

BJP Mahila Morcha
बीजेपी महिला मोर्चा

By

Published : Jul 25, 2021, 8:29 PM IST

Updated : Jul 25, 2021, 8:58 PM IST

कांकेर: मंत्री कवासी लखमा द्वारा बीजेपी प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी को 'फूलन देवी' बोलने पर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. मंत्री के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष शालिनी सिंह राजपूत ने कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लिया है. बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष शालिनी राजपूत ने आरोप लगाया कि मंत्री कवासी लखमा द्वारा भाजपा प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी पर दिया बयान नारी शक्ति का अपमान है.

शालिनी सिंह राजपूत ने कहा कि जब मंत्री कवासी लखमा से शराबबंदी के बारे में पूछा गया था तब उनका कहना था कि शराब पीकर आदिवासी लोग खुश होते हैं. राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमई नायक द्वारा कहना कि, छत्तीसगढ़ में बलात्कार नहीं होते, महिलाएं अपनी मर्जी से संबंध बनाती है. इतने बड़े पद पर रहते हुए और खुद एक महिला होकर महिलाओं के लिए ऐसे शब्दों का प्रयोग करना अशोभनीय है.

'फूलन देवी' कहना, नारी शक्ति का है अपमान- बीजेपी महिला मोर्चा

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के मंत्री शिव कुमार डहरिया, बलरामपुर में हुए बलात्कार की घटना को छोटी घटना कहते हैं और उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए घटना को बड़ी घटना बताते हैं. प्रदेश सरकार के मंत्रियों और उनके नेताओं द्वारा महिलाओं के लिए ऐसे शब्दों का प्रयोग किया जाता है. इस तरह लगातार महिलाओं का अपमान किया जाता है.

शालिनी सिंह राजपूत ने आरोप लगाया कि प्रदेश में लगातार अन्य प्रदेशों से शराब लाकर खपाई जा रही है. रायपुर तक भी अन्य राज्यों की शराब पहुंच रही है, जो सरकार के मदद के बिना संभव नहीं है. शराबबंदी की बात करने वाले आज जगह-जगह शराब बेच रहे हैं. अपनी आय बढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार शराब की घर पहुंच सेवा भी दे रही है. जिसके कारण आए दिन लगातार अनेक दुर्घटनाएं हो रही है.

डी पुरंदेश्वरी को 'फूलन देवी' कहने पर मंत्री कवासी लखमा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

उन्होंने महासमुंद की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि महासमुंद में एक ही परिवार में 6 लोगों ने आत्महत्या कर ली. जिसके लिए शराब को ही कारण बताया जा रहा था. नकली शराब पीने से हुई मौतों को बहाना बनाकर सरकार ने इस कोरोना काल में दोबारा शराब की होम डिलीवरी शुरू कर दी है.

उन्होंने बघेल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 'छत्तीसगढ़ में रोजाना औसतन 7 बलात्कार हो रहे हैं' शासन के ही आंकड़े के अनुसार पिछले 2 वर्ष में प्रदेश में 1,828 हत्या, 1,281 हत्या के प्रयास, 4,939 बलात्कार, 12,865 चोरी, 133 डकैती और 855 लूट के मामले दर्ज किए गए हैं.

बीजेपी महिला मोर्चा ने बताया कि यही कारण है कि छत्तीसगढ़ में महिलाओं से संबंधित अपराधों में इजाफा हो रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि, महिला सुरक्षा के मोर्चे पर भूपेश बघेल नाकाम और नकारा साबित हुई है. बीजेपी नेत्री ने भूपेश सरकार के खिलाफ जल्द आंदोलन करने की चेतावनी दी है.

Last Updated : Jul 25, 2021, 8:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details