छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर में तेज रफ्तार कार पलटने से 7 लोग घायल - kanker road accident

नारायणपुर से भानुप्रतापपुर आ रही कार अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें सवार 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में महिलाएं भी शामिल है.

kanker road accident
कांकेर सड़क हादसा

By

Published : Nov 13, 2021, 12:32 PM IST

कांकेर: जिले के अन्तागढ़ ब्लॉक अंतर्गत नारायणपुर से भानुप्रतापपुर आ रही कार अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें सवार 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में महिलाएं भी शामिल है. जानकरी के अनुसार कार में सवार 7 लोग गम्भीर रूप से घायल है. अन्तागढ़ क्षेत्र के पोड़गाव के पास यह हादसा हुआ है. घायलों को अन्तागढ़ स्वास्थय केंद्र ले जाया गया है, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है.

जगदलपुर: सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, दो गंभीर, घटना का सामने आया CCTV Footage

एक महीने में चार मौत

जानकरी के अनुसार नारायणपुर वार्ड क्रमांक 7 निवासी लक्ष्मीनारायण सिन्हा, उर्मिला सिन्हा, रमेश सिन्हा, चंद्रकांत सिन्हा, अजय सिन्हा, भावना सिन्हा, रजत कुमार कार में सवार होकर निजी काम से नारायणपुर से भानुप्रतापपुर जा रहे थे. महीने भर में नेशनल हाइवे 30 में 4 लोग जान गंवा चुके हैं. परिजनों ने बताया कि आकाश सिंह की तीन महीने पहले ही शादी हुई थी. मृतक टेंट हाउस का काम करता था.

कांकेर में साल 2020 में सड़क दुर्घटना के 320 प्रकरण दर्ज किए गए हैं. साल 2019 में कुल 351 सड़क दुघर्टनाओं में 173 लोगों की मौत हुई थी और 400 लोग घायल हुए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details