छत्तीसगढ़

chhattisgarh

सेवा भाव समिति ने लॉकडाउन में फंसे ड्राइवर और कंडक्टर को बांटा राशन

By

Published : Apr 12, 2020, 12:12 AM IST

पीडीएस का चावल लेकर आए ट्रक के ड्राइवर और कंडक्टर इस लॉकडाउन में फंस गए हैं. जानकारी मिलते ही, अन्तागढ़ के सेवा भाव समिति ने चावल, दाल, सब्जी आदि राशन उपलब्ध करा कर उनकी मदद की है.

Ration distributed to driver operators
चालक परिचालकों को बांटा राशन

कांकेर:अन्तागढ़ में पीडीएस का चावल चार ट्रकों में भरकर लाया गया है. ट्रकों के ड्राइवर और कंडक्टर महासमुंद, बालोद, बिलासपुर जिले के हैं, पिछले 8-10 दिन से चावल खाली नहीं होने के कारण अन्तागढ़ में रुके हुए हैं. वहीं लॉकडाउन होने के कारण उनके पास राशन भी नहीं था. जिसकी जानकारी अन्तागढ़ के सेवाभाव समिति को मिला.

जिसके बाद सेवा भाव समिति ने चारो ट्रकों के ड्राइवर और कंडक्टर लिए चावल, दाल, आलू, प्याज, सब्जियों आदि राशन की समान उपलब्ध कराई है. सेवा भाव समिति ने मास्क देते हुए कोरोना वायरस से बचाव की जानकारी ट्रकों के ड्राइवर और कंडक्टर को दी है. वहीं इस समय पूरे देश में कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन लागू है.

जरूरतमंदों को सहयोग दे रही सेवा समिति

जिसके कारण गरीब मजदूरों को जो प्रभाव पड़ा है, उसमें सहयोग और चावल, दाल बांटने के लिए सेवा भाव समिति का खासा योगदान है. इस दौरान सेवा भाव समिति हर वक्त जरूरतमंदों को तत्परता से सहयोग करते आ रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details