Security Tightened In Kanker : कांकेर में चुनाव को लेकर सुरक्षा हुई कड़ी, जानिए कितनी तैयार है पुलिस ? - जिला निर्वाचन अधिकारी
Security Tightened In Kanker बस्तर में पहले चरण के मतदान के ऐलान के बाद सुरक्षा को लेकर कांकेर जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है.कांकेर जिला संवेदनशील क्षेत्र में आता है.लिहाजा पुलिस ने जिले की विधानसभाओं में सुरक्षा बढ़ा दी है.सुरक्षा को लेकर एसपी दिव्यांग पटेल ने ईटीवी भारत को अहम जानकारी दी है.Chhattisgarh Assembly elections 2023
कांकेर : छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में पहले चरण के लिए वोटिंग होगी.जिसमें कांकेर जिले की तीन विधानसभा भी शामिल हैं. लिहाजा जिला निर्वाचन अधिकारी चुनाव की तैयारियों को लेकर दिशा निर्देश जारी किया है.इसी कड़ी में पुलिस ने भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर व्यापक इंतजाम किए हैं.कांकेर नक्सल प्रभावित क्षेत्र है.लिहाजा संवेदनशील बूथों के साथ विधानसभा क्षेत्र में पुलिस ने सुरक्षा की तैयारी पूरी कर ली है. जिसकी जानकारी ईटीवी भारत से एसपी दिव्यांग पटेल ने साझा की.
कांकेर में फेयर इलेक्शन कराना है लक्ष्य : कांकेर एसपी ने बताया कि चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. कांकेर पुलिस प्रशासन ने चुनाव के संबंध में पूरी तैयारी की है. फ्री, फेयर इलेक्शन हो इसके लिए लगातार फ्लैग मार्च करके लोगों में कॉन्फिडेंस बिल्डिंग किया जा रहा है. कांकेर पुलिस जिले से लगे अलग-अलग चेकपोस्ट में वाहनों की चेकिंग कर रही है. जिले में 15 चेकपोस्ट लगाए गए हैं.चुनाव को लेकर कांकेर पुलिस का विशेष टीम का भी गठित किया गया है.
'' हम लगातार प्रयास कर रहे हैं कि यह चुनाव शांति पूर्वक हो सके. कांकेर क्षेत्र नक्सल प्रभावित क्षेत्र में भी आता है. हमारे द्वारा एरिया डोमिनेशन, एंटी नक्सल ऑपरेशन कार्रवाई की जा रही है. यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी ताकि चुनावी प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके.''दिव्यांग पटेल,एसपी
पुलिस कर रही है कार्रवाई :कांकेर पुलिस से जानकारी के अनुसार पुलिस और आबकारी विभाग ने तीन माह में आबकारी अधिनियम अंतर्गत 344 प्रकरण बनाकर अपराध दर्ज किया है. वहीं पुलिस और परिवहन विभाग ने अवैध परिवहन के 2150 मामले पकड़े हैं. जिसमें 5 लाख 55 हजार रुपये समन राशि वसूली की गई है. कानून और शांति व्यवस्था भंग करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यपालक मजिस्ट्रेट न्यायालय के माध्यम से सजा देने की कार्रवाई की गई है. इसके अंतर्गत तीन माह में जिले में 1431 व्यक्तियों के विरुद्ध 901 प्रकरण दर्ज किए गए हैं .जिसमें 448 व्यक्तियों के खिलाई कार्यवाई की गई है.
जिले में मतदाताओं की स्थिति :जिले में कुल 05 लाख 61 हजार 36 मतदाता हैं, जिनमें 02 लाख 74 हजार 222 पुरूष मतदाता, 02 लाख 86 हजार 802 महिला मतदाता एवं 12 अन्य (थर्ड जेंडर) मतदाता हैं. कांकेर जिले में कुल 727 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिम नक्सल प्रभावित संवेदनशील 285 मतदान केंद्र है वही व्लनेरेबल मतदान केंद्र 35 क्रिटिकल मतदान केंद्र 30 और सामान्य मतदान केंद्र 377 है.