कांकेर: लोकसभा चुनाव को लेकर जहां राजनीतिक पार्टियां नामांकन के बाद जोर-शोर से प्रचार में जुट गई हैं, तो वहीं लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने की जिम्मेदारी जिन पर है, उन्होंने भी कमर कस ली है.
पुलिस और सुरक्षाबलों के जवानों पर इस बार फिर नक्सल प्रभावित इलाकों में शांतिपूर्ण चुनाव करवाने की सबसे अहम जिम्मेदारी होगी. कांकेर लोकसभा के अंतर्गत अंतागढ़ विधानसभा सबसे ज्यादा नक्सल प्रभावित है यहां के लगभग सभी बूथ संवेदनशील के दायरे में हैं. यहां के 57 मतदान केंद्रों पर मतदाल दल हेलीकाप्टर के माध्यम से भेजा जाएगा.
शांतिपूर्ण चुनाव कराना पहली प्राथमिकता
कांकेर लोकसभा के अंतर्गत आने वाली 8 में से 5 विधानसभा नक्सल प्रभावित है. ऐसे में यहां चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाना पुलिस और सुरक्षाबलों के लिए सबसे बड़ी चुनौती होने वाली है. जिसके लिए केंद्र से अतिरिक्त बल भी मंगवाए जा रहे हैं. जिला पुलिस बल, सीएएफ, बीएसएफ, डीआरजी, एसएसबी की टीम पहले से यहां मोर्चा संभाल चुकी है.
इसके अलावा पहले चरण के चुनाव के बाद और फ़ोर्स यहां पहुंचेगी और लगभग 10 हजार से अधिक जवान लोकसभा चुनाव के दौरान सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेंगे. बता दें कि विधानसभा चुनाव के दौरान काफी संख्या में फोर्स होने के बाद भी नक्सलियों ने काफी उत्पात मचाया था और आगजनी के घटना के साथ ही बीएसएफ की सर्चिंग पार्टी पर वोटिंग के एक दिन पहले बड़ा हमला किया था, जिसमे बीएसएफ के एक अधिकारी समेत दो जवान शहीद हुए थे. जिसके चलते इस बार पुलिस और सुरक्षाबल ने भी अपनी रणनीति बदलने की बात कही है.
अधिकारी ने क्या कहा
कांकेर पुलिस अधीक्षक के एल धुर्व का कहना है कि नक्सलियों के द्वारा विधानसभा चुनाव के दौरान बाहरी सुरक्षा में लगे जवानों को निशाना बनाया था. मतदान केंद्रों और मतदान दल के साथ जो फोर्स थी वहां तक नक्सली पहुंच भी नहीं सके थे. लेकिन जंगलों की सर्चिंग पर जो जवान थे उन्हें नक्सलियों ने टारगेट किया गया था. जिसके बाद नक्सलियों के लिए इस बार रणनीति में बदलाव किया गया है, जिससे वे बैकफुट पर रहें.