कांकेरःछत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ के जिला अध्यक्ष देवलाल दुग्गा ने विधायक शिशुपाल शोरी (MLA Shishupal Shorey) को ज्ञापन सौंपा है. जिलाध्यक्ष के साथ आए अन्य अधिकारी कर्मचारियों ने विधायक को ज्ञापन (memorandum) सौंपकर अनियमितता के खिलाफ जांच की मांग की. उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति सेवक संघ ने संसदीय सचिव और विधायक शिशुपाल शोरी से यह शिकायत की है कि जिले में आरक्षित वर्गों के पदों पर सामान्य वर्ग के लोगों को पदोन्नति दिया गया है. उनका आरोप है कि नियम विरुद्ध पदोन्नति दी गई है. ऐसे में जांच कर कार्रवाई करने की मांग की गई है.
आंदोलन की चेतावनी
प्रदेश अध्यक्ष स्वदेश सिंह कोमरे ने कहा कि अनुसूचित जनजाति वर्ग (ST Category) के लोगों को पद्दोनती में आरक्षण (Reservation in promotion) नहीं मिल रहा है. उन्होंने प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि वे चार चरणों में आंदोलन करने की योजना बना रहे हैं. पहले चरण में सभी प्रतिनिधियों को आवेदन दिया जा रहा है. इसके बाद जून के अंतिम तिथि में मुख्यमंत्री, राज्यपाल के नाम से कलेक्टर को ज्ञापन दिया जाएगा. तीसरे चरण में प्रदेशव्यापी वर्चुअल आंदोलन की जाएगी और इसके बाद भी कुछ नहीं होगा तो प्रदेश स्तरीय जनजाति वर्ग के लोग सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे. सवैधानिक रूप से वे आरक्षण में पदोन्नति का जो नियम है. उसे बहाल करने की मांग की जाएगी.