छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर: सतीश लाठिया को दूसरी बार जिला भाजपा की कमान - छत्तीसगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़

भाजपा के वरिष्ठ नेता सतीश लाठिया को कांकेर का जिला भाजपा अध्यक्ष बनाया गया है. इससे पहले भी सतीश लाठिया कांकेर जिला अध्यक्ष का कमान संभाल चुके हैं.

BJP district president of Kanker
सतीश लाठिया को दूसरी बार भाजपा जिला अध्यक्ष बने

By

Published : Aug 3, 2020, 7:17 AM IST

कांकेर: भाजपा के वरिष्ठ नेता सतीश लाठिया को दूसरी बार जिला भाजपा का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय ने सतीश लाठिया को जिला भाजपा की कमान सौंपी है. सतीश लाठिया इसके पहले साल 2008 में भाजपा के जिलाध्यक्ष रह चुके हैं.

सतीश लाठिया ने 2013 में भानुप्रतापपुर विधानसभा से चुनाव लड़ा था. जिसमें उन्हें कांग्रेस के दिग्गज नेता मनोज मंडावी से शिकस्त मिली थी. सतीश लाठिया जिला पंचायत सदस्य भी रह चुके हैं.

जिला पंचायत और नगर पालिका में मिली हार

बता दें, 2018 विधानसभा चुनाव में भाजपा को जिले में करारी हार मिली थी. भाजपा जिले की तीनों विधानसभा सीट गंवा बैठी थी. इसके अलावा जिला पंचायत और नगर पालिका चुनाव में भी भाजपा को करारी हार मिली थी. जिसके बाद जिले में भाजपा के नेतृत्व में सवाल उठने लगे थे. इसके बाद से लंबे समय से जिलाध्यक्ष बदले जाने की चर्चा के बीच आखिरकार जिला भाजपा की कमान बदल दी है.

हार के बाद बिखरी भाजपा को समेटना बड़ी चुनौती

प्रदेश की सत्ता 15 साल बाद गंवाने के बाद विपक्ष की भूमिका से नदारद दिख रही भाजपा को समेटना सतीश लाठिया के सामने बड़ी चुनौती होगी. अगले चुनाव के लिए लगभग साढ़े 3 साल का समय है. हालांकि सतीश लाठिया के सामने सबसे पहले नगर पंचायत नरहरपुर की चुनौती होगी. क्योंकि अगले साल 2021 के शुरुआत में नरहरपुर में चुनाव होना है.

अन्य जिलों में भी बदले गए थे जिला अध्यक्ष

बता दें, साल 2020 में भाजपा ने कांकेर के अलावा प्रदेश के अन्य जिलों में भी जिला अध्यक्ष बदले हैं. साथ ही भाजपा ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष को हाल ही में लंबी विचार-विमर्श के बाद बदला था. विक्रम उसेंडी की जगह पर भाजपा ने विष्णु देव साय को प्रदेश अध्यक्ष बनाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details