कांकेर :मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 27-28 जनवरी को 2 दिवसीय प्रवास पर कांकेर पहुंचने वाले हैं. इसे लेकर प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है. स्कूल सफाईकर्मियों से दो दिनों की छुट्टियों में भी जिला मुख्यालय बुलाकर सुबह से शाम तक काम लिया जा रहा है. इस बात का छत्तीसगढ़ सफाईकर्मी संघ ने विरोध किया है.
सीएम शहर के नरहरदेव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण कर अंग्रेजी माध्यम में संचालित स्मार्ट क्लास का जायजा लेंगे. जिसके लिए दिन रात एक कर पुराने नरहरदेव देव स्कूल का कायाकल्प किया जा रहा है. नए फर्नीचर, प्रोजेक्टर, छतो की रंग-रोगाई जिला शिक्षा विभाग कर रहा है. जगह-जगह कचरे के ढेर की सफाई के लिए स्कूल सफाईकर्मियों का सहारा लिया जा रहा है.
पढ़ें- स्कूली बच्चों से सफाई कराने पर 3 शिक्षक निलंबित
स्कूल सफाईकर्मी संघ के अध्यक्ष धनीराम तांडिया ने बताया कि सुबह 10 बजे से 260 स्कूल सफाईकर्मियों को बुलाया गया है. किसी भी लिखित सूचना के बगैर काम लिया जा रहा है. सभी स्कूली सफाईकर्मी 20 से 30 किमी दूर से अपने खर्चे में आए हैं. स्कूल सफाई कर्मचारियों को शाला कार्य के बाद अवकाश के दिन विकासखंड के सभी संकुल समन्वयक नरहरदेव स्कूल के साफ सफाई के लिए बुला कर कार्य करवाया जा रहा है. जबकि हम सब अपने शालाओं में गणतंत्र दिवस की तैयारी में लगे हुए थे. स्कूलों में किसी प्रकार का लिखित आदेश नहीं है.
सफाईकर्मियों से कराया जा रहा ज्यादा काम
स्कूल सफाईकर्मी मोहित कुमार कोसरिया कहते हैं कि, प्रशासन एक तो हमको पूर्णकालिक नहीं कर रही है. 2 घंटा कार्य कराया जाता है, महीने का 22 सौ रुपये दिया जाता है. यहां हम लोगों से ज्यादा काम लिया जा रहा है. कौन आने वाला है हमें इतना भी नहीं पता है. इस संदर्भ में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भुवन जैन से जानना चाहा तो उन्होंने बात करने से मना कर दिया.