छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर और महासमुंद में शुरू हुई RT-PCR जांच - RT PCR test in kanker

कांकेर और महासमुंद जिले में आरटीपीसीआर जांच की सुविधा शुरू की गई है. अब जिलेवासियों को 24 घंटे के भीतर जांच रिपोर्ट मिल जाएगी.

kanker lab
कांकेर का वायरोलाॅजी लैब

By

Published : Apr 30, 2021, 1:49 PM IST

Updated : Apr 30, 2021, 2:08 PM IST

कांकेर: महासमुंद और कांकेर जिले में आरटीपीसीआर जांच की सुविधा शुरू कर दी गई है. इससे पहले दोनों जिलों में RT-PCR जांच की सुविधा नहीं थी. लोगों का RT-PCR सैंपल जांच के लिए अन्य जिले में भेजा जाता था. इससे जांच रिपोर्ट आने में देरी होती थी. ऐसे में लोगों को असुविधाओं का सामना करना पड़ता था. जिसके बाद अब कांकेर जिले में ही आरटीपीसीआर की जांच होगी और 24 घंटे के भीतर जांच रिपोर्ट भी मिल जाएगी.

साभार-प्रियंका शुक्ला के ट्विटर से

CMHO डाॅ जेएल उईके ने बताया कि भारतीय चिकित्सक अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) नई दिल्ली ने कांकेर में नवनिर्मित वायरोलाॅजी लैब में कोविड 19 का आरटीपीसीआर जांच करने के लिए अनुमोदन कर दिया है. अब कांकेर के वायरोलाॅजी लैब में आरटीपीसीआर जांच होगी.

साभार-प्रियंका शुक्ला के ट्विटर से

कांकेर मेडिकल काॅलेज के लिए वर्तमान में प्रस्तावित जीएनएम नर्सिंग प्रशिक्षण केन्द्र में 2 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से वायरोलाॅजी लैब बनाया गया है. जिसमें कोविड-19 की आरटीपीसीआर जांच के लिए सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं, साथ ही मानव संसाधन भी उपलब्ध कराए गए हैं.

साभार-प्रियंका शुक्ला के ट्विटर से

'1 मई से 18+ लोगों को टीका लगाने के लिए हमारे पास वैक्सीन नहीं'

500 सैंपल जांच करने की क्षमता

डाॅ उईके ने बताया कि नवनिर्मित वायरोलाॅजी लैब में आज से आरटीपीसीआर जांच शुरू कर दी गई है. इस वायरोलाॅजी लैब में हर दिन 500 सैंपल जांच करने की क्षमता है. उन्होंने बताया कि अभी तक कांकेर जिले के सभी सैंपल को आरटीपीसीआर जांच के लिए मेडिकल काॅलेज जगदलपुर भेजा जाता था, लेकिन अब कांकेर में वायरोलाॅजी लैब की स्थापना हो जाने से आरटीपीसीआर की जांच यहीं होगी, साथ ही रिपोर्ट भी जल्दी मिलेगी.

जिले में बीते 16 दिनों के आंकड़े

दिनांक नए संक्रमित अस्पताल से डिस्चार्ज मरीज मौत
29 अप्रैल 421 21 5
28 अप्रैल 502 12 4
27 अप्रैल 569 3 8
26 अप्रैल 518 24 4
25 अप्रैल 447 7 3
24 अप्रैल 621 2 7
23 अप्रैल 482 1 2
22 अप्रैल 500 5 3
21 अप्रैल 322 0 3
20 अप्रैल 473 0 4
19 अप्रैल 258 0 0
18 अप्रैल 237 0 3
17 अप्रैल 248 1 3
16 अप्रैल 140 1 3
15 अप्रैल 170 0 3
14 अप्रैल 177 0 1

महासमुंद में शुरू हुई RT-PCR जांच

प्रदेश के महासमुंद के वायरोलाॅजी लैब में RT-PCR जांच की शुरूआत की गई. महासमुंद में गुरूवार के कोरोना आंकड़ों की बात की जाए तो 585 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले. टोटल एक्टिव मरीजों की संख्या 4,467 है. कोरोना से गुरूवार को स्वस्थ होकर लौटने वालों की संख्या 8 है. कोरोना से 4 लोगों की मौत हुई.

Last Updated : Apr 30, 2021, 2:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details