कांकेर:छत्तीसगढ़ में कुपोषण को दूर करने के लिए तरह-तरह के अभियान चलाए जा रहे हैं, लेकिन इन अभियानों के क्रियान्वयन को लेकर विभाग के अफसर कितने सजग है इसका अंदाजा इसी बात से बात से लगा लीजिए कि मोहपुर और पुसवाड़ा गांव में गर्भवती महिलाओं और कुपोषित बच्चों को जिन अंडों का वितरण किया गया था वो सड़ चुके थे.
वितरण के दौरान हितग्राहियों ने गुणवत्ताहीन अंडे लेने से साफ इनकार कर दिया, जिसके बाद वहां लोगों की भीड़ इकठ्ठी हो गई. इसी दौरान वहां से गुजर रहे जनपद अध्यक्ष रामचरण कोर्राम ने घटना की जानकारी ली. जनपद अध्यक्ष रामचरण कोर्राम ने तत्काल अंडों को वापस मंगाने का आदेश दिया, जिसके बाद हरकत में आए विभाग ने आनन-फानन में अंडों को वापस मंगवाया.
पढ़ें: लापरवाही: क्वॉरेंटाइन किए गए जनपद CEO ने किया मंत्री अग्रवाल का स्वागत, सकते में मंत्री
अंडों पर कीड़े लगने की शिकायत
मोहपुर के जिस आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने अपने हितग्राहियों को अंडों का वितरण किया था. उसने बताया कि कुछ अंडों पर कीड़े लगे हुए थे. आंगनबाड़ी केन्द्र की इस लापरवाही से यह साफ नजर आता है कि विभाग शासन की योजनाओं को लेकर कितना गंभीर है.