छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेरः सड़क निर्माण में लगे मुंशी की नक्सलियों ने की हत्या - नक्सलियों का दहशत

कांकेर में नक्सलियों ने एक बार फिर कायराना हरकत को अंजाम दिया है. नक्सलियों ने निर्माण काम में लगे एक कर्मचारी की हत्या कर दी है.

file photo
फाइल फोटो

By

Published : Feb 21, 2020, 10:42 AM IST

कांकेर: नक्सलियों ने एक बार फिर ग्रामीणों में दहशत फैलाने के लिए निर्माण कार्य में लगे कर्मचारी को अपना निशाना बनाया है. परतापुर थानाक्षेत्र के कटगांव में नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे मुंशी की हत्या कर दी है. साथ ही उसकी बाइक में आग लगा दी है.

मुंशी का नाम जगदीश मंडल बताया जा रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल को मौके के लिए रवाना किया गया है. मुंशी की हत्या के बाद सड़क निर्माण में लगे मजदूरों में दहशत है.

निर्माण कार्य में रोक डालने की कोशिश

ग्रामीणों में दहशत पैदा करने और निर्माण कार्य में रोक डालने के लिए नक्सली कोई न कोई वारदात को अंजाम देते रहते हैं. इससे पहले भी नक्सलियों ने ताडोकी क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य मे लगे टैंकर में ब्लास्ट कर दिया था. इसमें 3 कर्मचारियों की मौत हो गई थी. वहीं रावघाट रेल परियोजना में कार्य कर रहे एक ठेकेदार की कुछ साल पहले हत्या की थी

ABOUT THE AUTHOR

...view details