छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

3 साल में भी नहीं बन सकी 5 किलोमीटर की सड़क, लोगों ने दी चेतावनी - शिवसेना प्रदेश महासचिव चन्द्रमौली मिस्र

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत ग्रामीण इलाके में पांच किलोमीटर तक सड़क बनाई जा रही है जो आज तीन साल पूरा होने के बाद भी नहीं बन पाई है.

3 साल में भी नहीं बन सकी 5 किलोमीटर की सड़क

By

Published : May 18, 2019, 6:11 PM IST

भानूप्रतापपुर : प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत तरांदुल से धनेली तक सड़क निर्माण किया जा रहा है, जो पिछले तीन सालों से अधर में लटका हुआ है. इसे लेकर ग्रामीणो में काफी आक्रोश है. शिवसेना प्रदेश महासचिव चन्द्रमौली मिस्र ने चेतावनी देते हुए कहा कि बारिश से पहले सड़क निर्माण किया जाए, नहीं तो कांकेर का घेराव किया जाएगा.

3 साल में भी नहीं बन सकी 5 किलोमीटर की सड़क

दरअसल, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत ग्रामीण इलाके में पांच किलोमीटर तक सड़क बनाई जा रही है जो आज तीन साल पूरा होने के बाद भी नहीं बन पाई है. सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने कई बार ठेकेदार से सड़क की स्थिति जानने की कोशिश की, लेकिन ठेकेदार ने ग्रामीणों की बात को नजरअंदाज कर दिया. जबकि हर दिन सड़क से दर्जनों लोग आवाजाही करते हैं.

ग्रामीणों के समस्याओं देखते हुये शिवसेना प्रदेश महासचिव चन्द्रमौली मिस्र ने विभाग को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि बारिश से पहले जल्द से जल्द सड़क निर्माण का काम पूरा करें, अन्यथा ग्रामीणों के साथ मिलकर वे कांकेर का घेराव करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details