छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

चारामा से कांकेर तक एनएच 30 पर हैं 5 डेंजर जोन, शाम 6 से रात 12 के बीच संभलकर चलें - road accidents

बताया जा रहा है कि ज्यादतर सड़क हादसे शाम 6 से रात 12 के बीच हुए हैं. शराब का सेवन कर वाहन चलाना इसकी सबसे बड़ी वजह रही है.

चारामा से कांकेर तक एनएच 30 पर हैं 5 डेंजर जोन,

By

Published : May 2, 2019, 5:57 PM IST

Updated : May 2, 2019, 7:32 PM IST

कांकेरःयातायात विभाग ने एनएच 30 पर चारामा से कांकेर तक 5 डेंजर जोन चिन्हांकित किए हैं. हादसों से बचने के लिए इन स्थानों पर सूचना बोर्ड लगाए जा रहे हैं.

चारामा से कांकेर तक एनएच 30 पर हैं 5 डेंजर जोन,

बता दें कि जिले में पिछले 4 माह में हुए सड़क हादसे में 55 लोगों की मौत हो चुकी है. इन बोर्डों पर सड़क हादसों में मारे गए लोगों के आंकड़े भी लिखे जाएंगे, जिससे लोगों के मन में डर पैदा हो सके और वे रफ्तार पर लगाम लगा सके.

ज्यादातर हादसे शाम 6 से रात 12 के बीच
बताया जा रहा है कि ज्यादतर सड़क हादसे शाम 6 से रात 12 के बीच हुए हैं. शराब का सेवन कर वाहन चलाना इसकी सबसे बड़ी वजह रही है. शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर कार्रवाई करने के लिए पुलिस को एल्को मीटर दिया गया है.
लोगों को किया जा रहा सर्तक
यातायात प्रभारी केजुराम रावत ने बताया कि एनएच 30 में 5 और स्टेट हाईवे में 2 डेंजर जोन हैं, जहां सबसे अधिक सड़क हादसे हुए हैं. इन सभी जगहों पर बोर्ड लगाकर लोगों को चेताया जा रहा है.

Last Updated : May 2, 2019, 7:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details