छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर: रफ्तार का कहर, सड़क हादसे में एक युवक की मौत, दो घायल - kanker road accident

कांकेर के पखांजूर में तेज रफ्तार बाइक हादसे का शिकार हो गई. मोटरसाइकिल पर सवार होकर तीन युवक इरपानार से बांदे की ओर जा रहे, तभी सड़क किनारे लगे पेड़ से बाइक टकरा गई. सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, वहीं दो युवक घायल हैं.

road accident in pakhanjur in kanker
सड़क हादसे में एक युवक की मौत, दो घायल

By

Published : Sep 17, 2020, 2:27 PM IST

कांकेर:पखांजूर में रफ्तार का कहर जारी है. गुरुवार की सुबह तेज रफ्तार से आ रही मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गई. हादसे में बाइक सवार अलचु नाम के युवक ने मौके पर ही मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार, सुबह एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर तीन युवक इरपानार से बांदे आ की ओर जा रहे थे. तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हादसे में अलचु नाम के युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, वहीं बाकी के दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.

पढ़ें- जशपुर में 11 गौ तस्कर गिरफ्तार, ग्रामीणों ने किया था हंगामा


दोनों घायलों का इलाज जारी

स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस बुलाकर दोनों घायल और मृत युवक को बांदे शासकीय अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया. वहीं दोनों घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details