कांकेर:पखांजूर में रफ्तार का कहर जारी है. गुरुवार की सुबह तेज रफ्तार से आ रही मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गई. हादसे में बाइक सवार अलचु नाम के युवक ने मौके पर ही मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार, सुबह एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर तीन युवक इरपानार से बांदे आ की ओर जा रहे थे. तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हादसे में अलचु नाम के युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, वहीं बाकी के दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.