छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीच सड़क पर गिरा जेसीबी वाहन का ऑयल, कई बाइक सवार हुए हादसे का शिकार

NH 30 पर JCB वाहन के इंजन से ऑयल सड़क पर गिर गया. जिसकी वजह से कई बाइक सवार फिसलने लगे. करीब 15 से 20 लोग हादसे का शिकार हो गए. आसपास के लोगों ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.

तेल गिरने से सड़क पर हुआ हादसा

By

Published : Nov 6, 2019, 3:38 PM IST

कांकेर:एनएच 30 पर चारामा थाना के पास जेसीबी वाहन का इंजन ऑयल सड़क पर गिर गया. जिससे कई बाइक सवार फिसलकर गिरने लगे. करीब 15 से 20 बाइक सवार हादसे का शिकार हो गए. बाइक सवार घायलों को आसपास मौजूद लोगों ने अस्पताल पहुंचाया है.

तेल गिरने से सड़क पर हुआ हादसा

मौके पर पुलिस बल तैनात
आसपास के लोगों ने मामले की जानकारी लगते ही तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस जवान मौके पर तैनात किए गए और लोगों को मार्ग से गुजरने से रोका गया, जिससे राहगीर हादसे का शिकार ना हो सकें. वहीं नगर पंचायत की तरफ से फिलहाल सड़क पर मिट्टी डाली गई है, जिससे तेल सूख जाए और हादसे की स्थिति न बने.

ABOUT THE AUTHOR

...view details