कांकेर: भानुप्रतापपुर ब्लॉक के चिचगांव का रहने वाला मनेहर उइका अपने पिता के साथ बाइक से डोंगरकट्टा अपने लिए लड़की देखने गया था. वापस आते समय घर से 3 किमी दूर अपने पिताजी को छोड़कर दुकान जा रहा था. इसी बीच कार की ठोकर से युवक हादसे का शिकार हो गया. इस सड़क दुर्घटना में युवक की दर्दनाक मौत हो गई. बेटे के इंताजर में बैठे बाप को जब सड़क दुर्घटना के बारे में पता चला, तो दौड़े दौड़े अस्पताल पहुंचे.
आरोपी कार चालक गिरफ्तार: भानुप्रतापपुर टीआई तेज वर्मा ने बताया कि "दुर्घटना के बारे में जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा है. आरोपी कार चालक को पकड़ लिया गया है और वाहन भी जब्त किया गया है."
यह भी पढ़ें:Kanker latest news: जंगल से भटक कर कांकेर की गलियों मे पहुंचा भालू, लोगों में दहशत
कांकेर में बढ़ रहे सड़क हादसे:कांकेर जिले में सड़क दुर्घटनाओं में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है. कांकेर यातायात विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, कांकेर में साल 2021 में 351 प्रकरण दर्ज किए गए है. जिसमें 196 व्यक्तियों की मौत हो गई है और 381 घायल हो गए हैं. वहीं 2022 में 319 केस दर्ज किए गए, जिसमे 173 लोगों की मृत्यु हो गई और 422 लोग घायल हो गए थे. 2023 में बड़े सड़क दुर्घटनाओं की बात करें तो एक स्कूली ऑटो को ट्रक द्वारा टक्कर मारने के चलते 8 मासूम बच्चों की मौत हो गई थी.
जन जागरूकता अभियान चला रही पुलिस: यातायात प्रभारी गोविंद वर्मा ने बताया कि " सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए कांकेर यातायात विभाग लगातार जन जागरूकता अभियान चला रही है. स्कूलों और कॉलेजों में सड़क सेफ्टी और यातायात नियमों का पालन करने जागरूकता अभियान भी चलाया जाता है. चलानी कार्रवाई भी लगातर जारी है. लोगों को भी यातायात नियमों को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है."