छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बच्ची की मस्ती पड़ी भारी, स्टेयरिंग घूमने से पेड़ से टकराई कार - भानुप्रतापपुर

जिले में बीते कुछ दिनों में कई सड़क हादसों के मामले दर्ज किए गए हैं. अंतागढ मार्ग पर एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई.

क्षतिग्रस्त कार

By

Published : Mar 23, 2019, 11:37 AM IST

कांकेर: प्रदेश में सड़क हादसे बढ़ते जा रहे हैं. अंतागढ मार्ग पर एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई. हादसे में पति पत्नी घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए भानुप्रतापपुर में भर्ती करवाया गया है.

वीडियो


जानकारी के मुताबिक लोकेश ध्रुव अपनी पत्नी और बच्ची के साथ कार में दुर्ग से नारायणपुर जा रहे थे, तभी भानुप्रतापपुर से कुछ दूरी पर बच्ची ने खेल-खेल में चलती गाड़ी की स्टेयरिंग पकड़ ली, जिससे कार अनियंत्रित हो गई और पेड़ से जा टकराई.


हादसे में कार चला रहे लोकेश और उनकी पत्नी को चोटें आई हैं. घायलों का इलाज भानुप्रतापपुर में जारी है. वहीं बच्ची पूरी तरह सुरक्षित बताई जा रही है. जिले में बीते कुछ दिनों में कई सड़क हादसों के मामले दर्ज किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details