कांकेर : राशन कार्ड के नवीनीकरण के दौरान बरती गई लापरवाही के चलते ग्रामीणों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. राशन कार्ड में गड़बड़ी के चलते भिरावाही के ग्रामीण को 35 किलो चावल के बजाए महज 10 किलो चावल ही मिल रहा है, जिससे उसे अब बाजार से चावल खरीद कर खाना पड़ रहा है.
ग्रामीण ने बताया कि, परिवार में 5 सदस्य हैं और उन्हें पहले 35 किलो चावल मिलता था, लेकिन हाल ही में हुए राशन कार्ड के नवीनीकरण के बाद कार्ड से सिर्फ 10 किलो चावल ही मिल रहा है. उन्होंने जब इस मामले में राशन दुकान संचालक से सवाल किया, तो उसने जिला मुख्यालय जाकर अधिकारी से बात करने को कहा.