छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Kanker : इनामी नक्सली गणेशराम कोड़ियाम गिरफ्तार - Kanker crime news

कांकेर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने सर्चिंग के दौरान एक लाख के इनामी नक्सली गणेशराम कोड़ियाम को दबोचा है. गणेशराम पुलिस से बचने के लिए जंगलों में भाग रहा था. Kanker crime news

Kanker crime news
पुलिस की गिरफ्त में इनामी नक्सली गणेशराम कोड़ियाम

By

Published : Mar 29, 2023, 7:16 PM IST

Updated : Mar 29, 2023, 8:12 PM IST

इनामी नक्सली गणेशराम कोड़ियाम गिरफ्तार

कांकेर : पुलिस ने एक लाख के इनामी नक्सली को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. नक्सली पर हत्या, लूटपाट सहित अन्य गंभीर मामले दर्ज हैं. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि '' मरकानार में नक्सली मूवमेंट की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर जवानों की टीम रवाना की गई थी. टीम कोयलीबेड़ा क्षेत्र के बीहड़ इलाके मरकानार, केसोकोडी और अन्य इलाकों में सर्चिंग कर रही थी. इसी दौरान एक व्यक्ति टीम को देखकर भागने लगा. टीम ने घेराबंदी कर उसे पकड़ा और थाना लाकर पूछताछ की.''

पुलिस की गिरफ्त में इनामी नक्सली :SP शलभ सिन्हा के मुताबिक''पुलिस की गिरफ्त में आया व्यक्ति इनामी नक्सली गणेशराम कोड़ियाम निकला.जो पिछले दस साल से नक्सली संगठन के साथ जुड़कर काम कर रहा था. गणेशराम पर हत्या, लूटपाट सहित कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. शासन ने नक्सली गणेशराम पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था.''

ये भी पढ़ें- कांकेर में जादू टोने के शक में बुजुर्ग की हत्या, आरोपी गिरफ्तार


पूर्व उप सरपंच की हत्या :एक तरफ जहां नक्सली पुलिस की गिरफ्त में आ रहे हैं.वहीं दूसरी तरफ नारायणपुर में धनोरा थाना क्षेत्र के राजपुर पंचायत में नक्सलियों ने फिर बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. नक्सलियों ने पूर्व उपसरपंच और बीजेपी नेता रामजी दौदी को मौत की नींद सुला दिया.इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में दहशत और खौफ का माहौल बन चुका है. वहीं सुकमा में भी नक्सलियों ने एक युवक की हत्या की है. युवक की मौत के बाद उसके परिवार में मातम छाया है. नक्सलियों ने युवक पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाया था. नक्सलियों ने घटनास्थल पर पर्चे भी फेंके हैं. जिसमें पुलिस मुखिबिरी के कारण हत्या किए जाने की बात लिखी है.

Last Updated : Mar 29, 2023, 8:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details