कांकेर : पुलिस ने एक लाख के इनामी नक्सली को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. नक्सली पर हत्या, लूटपाट सहित अन्य गंभीर मामले दर्ज हैं. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि '' मरकानार में नक्सली मूवमेंट की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर जवानों की टीम रवाना की गई थी. टीम कोयलीबेड़ा क्षेत्र के बीहड़ इलाके मरकानार, केसोकोडी और अन्य इलाकों में सर्चिंग कर रही थी. इसी दौरान एक व्यक्ति टीम को देखकर भागने लगा. टीम ने घेराबंदी कर उसे पकड़ा और थाना लाकर पूछताछ की.''
पुलिस की गिरफ्त में इनामी नक्सली :SP शलभ सिन्हा के मुताबिक''पुलिस की गिरफ्त में आया व्यक्ति इनामी नक्सली गणेशराम कोड़ियाम निकला.जो पिछले दस साल से नक्सली संगठन के साथ जुड़कर काम कर रहा था. गणेशराम पर हत्या, लूटपाट सहित कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. शासन ने नक्सली गणेशराम पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था.''